Moradabad News : एक लाख देकर की कोर्ट मैरिज शादी, हाइवे पर टॉयलेट का बहाना बनाकर उतरी दुल्हन, फिर हुआ ऐसा कांड कि आ गई पुलिस

Global Bharat 07 Sep 2025 12:51: PM 1 Mins
Moradabad News : एक लाख देकर की कोर्ट मैरिज शादी, हाइवे पर टॉयलेट का बहाना बनाकर उतरी दुल्हन, फिर हुआ ऐसा कांड कि आ गई पुलिस

मुरादाबाद : यूपी के मुरादाबाद जिले से एक अजब-गजब मामला सामने आया है. युवक ने एक लाख देकर युवती से कोर्ट मैरिज शादी की. शादी करने के बाद युवती दूल्हे के साथ कार से घर जा ही रही थी. हाइवे पर कार आने के बाद युवती टॉयलेट करने के बहाने उतर गई. टॉयलेट के बहाने उतरी दुल्हन अपनी सहेली के साथ भागने लगी. दुल्हन को भागते हुए देखकर पति और उसके अन्य साथियों ने दोनों को दौड़कर पकड़ लिया. वहीं, मामले की सूचना पुलिस को दी. सूचना के बाद मौके पर डायल- 112 पहुंच गई. हाइवे पर हाईवोल्टेज ड्रामा होने के बाद दोनों पक्षों को साथ लेकर पुलिस थाने पर आ गई. पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. 

मुरादाबाद के छजलैट थाना क्षेत्र के मुंडाला निवासी बृजेंद्र ने दावा किया है कि उसकी रुद्रपुर की एक महिला के साथ कोर्ट मैरिज शादी हुई थी. दोनों की मुलाकात बिचौलियां मंजू ने कराई थी. शानिवार को अपने कार से अरमानों को सजाए हुए दुल्हन को लेकर घर जा रहा था. इसी बीच दिल्ली-लखनऊ हाइवे पर गणेश घाट के पास दुल्हन टॉयलेट के बहाने कार रुकवाई और भागने लगी. पति और उसके साथियों ने महिला को दौड़ाकर पकड़ लिया. दोनों पक्षों के बीच हाइवे पर खूब हाईवोल्टेज ड्रामा हुआ. मामले की सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई और दोनों पक्षों को हिरासत में लेकर थाने लाई है. 

जांच है जारी

पति का आरोप है कि बिचौलिया मंजू ने एक लाख रूपये लेकर शादी कराई थी. रास्ते में दोनों महिलाओं ने भागने की कोशिश की. फिलहाल पुलिस दोनों पक्षों को पकड़कर थाने लाई है और पूछताछ जारी है. पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में मामला संदिग्ध लग रहा है. अभी तक महिलाओं का सही नाम और पता स्पष्ट नहीं हो सका है. हो सकता है कि मामला ठगी गिरोह से जुड़ा हो. पूरे प्रकरण की गहनता से जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Moradabad News मुरादाबाद न्यूज दिल्ली-लखनऊ हाइवे कार से भागी दुल्हन प्रेमिका प्रेमिका Crime News UP News

Description of the author

Recent News