नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के बरेली में हिंसा के बाद अब बुलडोजर एक्शन शुरू हो गया है. आज हिंसा के आरोपी तौकीर रजा के करीबी के घर पर बुलडोजर चलाया गया. दावा किया जा रहा है कि आरोपी ने नगर निगम की जमीन पर अवैध चार्जिंग स्टेशन बना रखा था, जहां कई ई-रिक्शा भी खड़े नजर आए. कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में आरपीएफ के जवान तैनात रहे. पूरी कार्रवाई के दौरान ड्रोन से निगरानी रखी गई.
ज्ञात रहे कि तौकीर रजा के खिलाफ कार्रवाई के बाद उसके करीबियों पर शिकंजा कसा जा रहा है. तौकीर रजा के सबसे खास रिश्तेदार नदीम खान को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया है. लेकिन आज नदीम के हमसफर पैलेस रिजॉर्ट को सील कर दिया गया. इस पैलेस को बेनामी संपत्ति बताया जा रहा है.
प्रशासन इसे गैरकानूनी मानते हुए नोटिस जारी कर कार्रवाई की है. बीते दिन तौकीर की मार्केट को सील कर दिया गया था.इस कार्रवाई से पहले मौलाना के करीबी मोहसिन के आवास पर भी कार्रवाई के लिए बुलडोजर पहुंचा था, लेकिन कार्रवाई नहीं हो पाई. मोहसिन की पुलिसवालों के साथ तीखी बहस हुई.
उसने खुद को तौकीर रजा के मामले से अलग बताया. उसने कहा कि मौलाना से इस मामले में उसका कोई कनेक्शन नहीं है, फिर भी उसे परेशान किया जा रहा है.
बता दें कि बरेली हिंसा के बाद अब तक 62 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. इनमें मौलाना तौकीर रजा, डॉ. नफीस और नदीम को हिंसा का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है. पुलिस अब तक तौकीर रजा के करीबियों की करोड़ों रुपये की संपत्ति जब्त कर चुकी है. अब प्रशासन तौकीर की बेनामी संपत्तियों पर भी कार्रवाई की योजना बना रहा है.