अनजान जगह पर जाने के बाद लोग अक्सर गूगल मैप का सहारा लेते हैं. मगर हर समय गूगल मैप का सहारा लेना खतरे से खाली नहीं है, क्योंकि गूगल मैप कभी भी धोखा दे सकता है ऐसा केरल में साबित होता देखा गया है. दरअसल केरल के कुरुप्पनथारा में गूगल मैप का सहारा लेना कुछ लोगों को भारी पड़ गया.
मीडिया रिपोर्ट्स से जानकारी मिली है कि शुक्रवार रात हैदराबाद से आए पर्यटकों का एक समूह अलप्पुझा की ओर जा रहा था. चूंकि सभी लोग क्षेत्र से अनजान थे इसलिए गूगल मैप का सहारा लिया, लेकिन गूगल मैप पर गलत जानकारी होने के चलते उनकी गाड़ी उफनती हुई नदी में जा गिरी.
हालांकि कार में सवार सभी लोगों को बचा लिया गया, लेकिन उनकी कार पानी में डूब गई है. पुलिस ने शनिवार को इसकी जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि गूगल मैप का इस्तेमाल करने के कारण हैदराबाद से आए पर्यटकों की कार नदी में गिर गई. कार में महिला समेत चार लोग सवार थे.