विधानसभा में हरा रंग देख भड़के नीतीश कुमार, लालू-राबड़ी सबको सुनाई खरी-खरी

Rahul Jadaun 25 Mar 2025 01:38: PM 1 Mins
विधानसभा में हरा रंग देख भड़के नीतीश कुमार, लालू-राबड़ी सबको सुनाई खरी-खरी

नई दिल्ली: बिहार विधानसभा सत्र में आजकल नीतीश कुमार और राबड़ी देवी की नौंकझोंक जमकर हो रही है. दोनों ही नेता एक दूसरे पर तंज कसना और एक दूसरे की कमियां निकालने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं. अब चाहे इसे विधानसभा चुनाव की धमक कहा जाए या फिर कुछ और. लेकिन इन दोनों नेताओं की तीखी नौंक-झौंक अब थमने का नाम नहीं ले रही है.

विधानसभा में मंगलवार को जमकर हंगामा

बिहार विधानसभा में RJD के विधायक हर मौके पर सत्ताधारी पार्टी को घेरने की कोशिशों में जुटे हुए हैं. मंगलवार को विधानपरिषद में भी ऐसा ही कुछ हुआ, जब RJD के सदस्यों ने आरक्षण के मुद्दे का विरोध किया, और वो आरक्षण को नौवीं अनुसूची में डालने की मांग करने लगे. अपनी इसी मांग को लेकर RJD सदस्य वेल में आकर हंगामा करने लगे. जिसे देख कर नीतीश कुमार काफी नाराज नजर आए.

लालू-राबड़ी पर नीतीश का निशाना

नीतीश कुमार ने सबसे पहले राबड़ी देवी पर अपना गुस्सा दिखाया, वो उन्हें डांटते हुए बोले- ‘इसके हसबैंड का है पार्टी, इसको क्या है. ये बेचारी तो ऐसा ही आ गई हैं. जब वह हटा तो इसको बनवा दिया. इसका कोई मतलब है.. यह तो ऐसे ही है. यह सब ऐसा ही क्या-क्या करते रहता है. कोई पार्टी में इस तरह से देखे हैं? इस पार्टी का यही हाल है...इसका क्या मतलब है?’

हरे रंग की टीशर्ट पर भड़के नीतीश

सदन में RJD सदसिय हरे रंग की टीशर्ट पहन कर पहुंचे थे, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस टीशर्ट पर भी सवाल उठाते हैं, वो कहते हैं कि ‘हरा टी शर्ट पहन कर आए हैं, हम यही पूछ रहे हैं. सब ऊपर वाला भी बैठा है, हम उसको भी कहेंगे कि देश भर में कहीं देखा है इस तरह का? ये लोग यही सब कर रहा है, जो शर्ट नहीं पहना है वह ऊपर से रख लिया है. यह सब बोगस चीज है. आगे में कुछ लिखवाये हुए है’

विधानपरिषद में नीतीश कुमार के ये तेवर हर तरफ वायरल होते जा रहे हैं. लेकिन ज्यादातर लोग इस सदन की कार्यवाही को आगामी बिहार चुनाव के साथ भी जोड़ कर देख रहे हैं. क्योंकि जल्द ही बिहार के चुनाव भी होने वाले हैं ऐसे में आरजेडी किसी भी हाल में बिहार सरकार को घेरने का मौका छोड़ना नहीं चाहती है.

cm nitish kumar bihar assembly bihar news bihar politics

Recent News