वो नींबू बेचकर बना इतना अमीर कि खरीदी 22 लग्जरी गाड़ियां, 29 घर और करोड़ों का प्लॉट भी करवाया अपने नाम!

Global Bharat 24 Mar 2023 2 Mins 60 Views
वो नींबू बेचकर बना इतना अमीर कि खरीदी 22 लग्जरी गाड़ियां, 29 घर और करोड़ों का प्लॉट भी करवाया अपने नाम!

BSP नेता हाजी याकूब कुरैशी का नींबू बेचने से लेकर राज्यमंत्री बनने तक का सफर

एक नींबू बेचने वाला कितना कमा सकता है, साल का एक-दो लाख, लेकिन मेरठ का एक नींबू विक्रेता कुछ ही सालों में इतना रईस बना कि उसने 22 लग्जरी गाड़ियां खरीद ली, करोड़ों के प्लॉट और घर की डील ऐसे करता था जैसे वो कहीं का राजा महाराज हो, इलाके में उसका ऐसा भौकाल था कि जो देखता था वही कहता था वाह क्या आदमी है यार, उसने 80 के दशक में सड़क किनारे नींबू की ठेली लगाई, फिर कमाई कम हो रही थी गुड़ बेचने के कारोबार में उतर गया, उसके बाद पैसे कमाने का लालच आया तो फैक्ट्री खोल दी, जिसमें पैसा बरसने लगा. अब सबको लग रहा था कि दिमाग अच्छा लगाया है लेकिन असल पोल खुली योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद. कहते हैं साल 2007 में याकूब कुरैशी ने बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ा और मायावती ने दर्जाप्राप्त राज्यमंत्री भी बना दिया, पर कहते हैं हर काली कमाई का राज एक न एक दिन खुलता जरूर है, जैसे ही सीएम योगी आदित्यनाथ की सरकार आई, माफियाओं पर शिकंजा कसना शुरू हुआ, काली कमाई वालों के काले राज उजागर होने शुरू हुए तो पता चला

  • मेरठ में एक ऐसा अस्पताल चलता है, जिसका लाइसेंस हाजी याकूब कुरैशी के पास नहीं है
  • मेरठ के शास्त्री नगर से संचालित होने वाले स्कूल की भी मान्यता कुरैशी ने नहीं ली थी
  • मार्च 2022 में अलीपुर की मीट फैक्ट्री में छापा पड़ा तो 5 करोड़ का अवैध मीट पकड़ा गया

जब लगा कि योगी की पुलिस से बचना अब मुश्किल है, तो पूरे परिवार के साथ हाजी कुरैशी ने दिल्ली में डेरा डाल लिया, लेकिन आधी रात को पुलिस यहां भी पहुंच गई और बड़े ही नाटकीय ढंग से कुरैशी को बेटे के साथ अरेस्ट कर लिया, चूंकि पत्नी को अग्रिम जमानत मिल गई थी, इसलिए वो बची रही. इसीलिए कहते हैं कभी किसी को अपने समय का घमंड नहीं करना चाहिए, एक वक्त था

जब कुरैशी ने एक सिपाही को सरेआम थप्पड़ जड़ दिया था, और वो लखनऊ तक गुहार लगाता रहा लेकिन उसकी नहीं सुनी गई और अब याकूब कुरैशी की हालत भी ऐसी ही हो गई. खुद सोनभद्र की जेल में है, बेटे जमानत पर बाहर हैं और अब उसकी त्नी संजीदा बेगम की 9 करोड़ की प्रॉपर्टी जब्त हुई है. जो ये सोच रही होगी कि आखिर ऐसी काली कमाई करने का क्या मतलब था. हालांकि याकूब एंड फैमिली के खिलाफ ये पहली या आखिरी कार्रवाई नहीं है बल्कि अभी 22 करोड़ की संपत्ति और जब्त होने वाली है. किठौर की सीओ रुपाली राय ने कहा
हाजी याकूब कुरैशी के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है, कुल 31 करोड़ 77 लाख की अवैध संपत्ति जब्त होना है, जिसमें से 9 करोड़ कीमत की दो बेशकीमती जमीनें अभी हमने जब्त की है. सोनभद्र जेल में बंद याकूब कुरैशी को जेल में जाकर पुलिस ने कुर्की का नोटिस दिया था. कुल 29 बिल्डिंग और 32 लग्जरी गाड़ियों की भी कुर्की होनी है.

उत्तर प्रदेश के माफियों के बाद योगी का हाजी याकूब पर एक्शन जारी

मतलब उत्तर प्रदेश में एक भी माफिया अब नहीं बचने वाला है, मुख्तार से लेकर अतीक और आजम खान के खिलाफ कैसी कार्रवाई हो रही है ये पूरा देश देख रहा है और अब याकूब कुरैशी के घर कुर्की वाला बुलडोजर पहुंचने से संदेश साफ है कि काली कमाई से अपना खजाना भरने की कोशिश मत करना, वरना बाबा की पुलिस कभी भी दस्तक दे सकती है, आप इस कार्रवाई पर क्या कहेंगे, कमेंट में बता सकते हैं.