नई दिल्ली: यूपी के कुशीनगर में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है. दावा किया जा रहा है कि एक पुलिसकर्मी ने अपनी सिपाही पत्नी को उसके प्रेमी के साथ घर के कमरे में रंगे हाथों पकड़ लिया और पत्नी,उसके प्रेमी की जमकर पिटाई कर दी. वीडियो में महिला पुलिसकर्मी वर्दी में नजर आ रही है. वहीं उसका प्रेमी भी कार्यरत बताया जा रहा है.
#Kushinagar-महिला पुलिसकर्मी को पति ने दूसरे पुलिसकर्मी के साथ अपने घर में रंगे हाथ पकड़ा,वीडियो वायरल
— Khabar Bharti (@KhabarBharti24) September 1, 2025
पति-पत्नी और वो,तीनों किरदार कानून के रखवाले है यानी कि @Uppolice में है कुशीनगर का बताया पति,पत्नी और प्रेमी के बीच हाइवोल्टेज ड्रामा,तीनों कांस्टेबल @kushinagarpol @dgpup pic.twitter.com/2FOGSURrk5
इस दौरान किसी ने वीडियो रिकॉर्ड कर वायरल कर दिया. देखते ही देखते वीडियो ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया. लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देने लगे. एक स्थानीय न्यूज चैनल ने लिखा, ‘कुशीनगर में ड्यूटी से लौटे एक सिपाही ने अपनी पत्नी को प्रेमी के साथ कमरे में पकड़ लिया.
सिपाही ने तवे की मदद से ताला तोड़ा और लात से दरवाजा खोलकर प्रेमी को पकड़ लिया. इसके बाद उसने प्रेमी की पिटाई की और उसे पुलिस के हवाले कर दिया. दावा किया जा रहा है महिला पुलिसकर्मी के पति भी उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में ही कार्यरत हैं.