मुंबई: अभिनेत्री तमन्ना भाटिया (Tamanna Bhatia) ने नए साल की शुरुआत अपने व्यस्त शेड्यूल के साथ की. अभिनेत्री भारत में नहीं बल्कि विदेशों में भी अपने काम को नया आयाम दे रही हैं. इसकी झलक उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट पर दिखाई. तमन्ना व्यस्त शेड्यूल को दर्शाती तस्वीरें और वीडियो पोस्ट की.

पोस्ट में वो एक कार में बैठी हैं और डलास (टेक्सास) का लोकेशन टैग किया है. वीडियो में वह अपनी टीम के साथ हैं. बुधवार को, तमन्ना भाटिया ने सोशल मीडिया पर अपने माता-पिता के साथ अपने वर्चुअल न्यू ईयर सेलिब्रेशन की एक झलक शेयर की थी. जिसपर फैंस खूब प्यार लुटाया था.

इसी बीच सोशल मीडिया पर एक फोटो तेजी के साथ वायरल हो रहा है. दावा किया जा रहा है कि इसमें तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा (Vijay Verma) है. बता दें कि मिर्जापुर वेब सीरीज (Mirzapur Web Series) एक्टर विजय वर्मा इन दिनों तमन्ना भाटिया के साथ रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में है.

वहीं, सोशल मीडिया पर वायरल फोटो में दावा किया गया है कि तमन्ना ने विजय के नाम का टैटू अपने हाथों पर गुदवा लिया है. हालांकि चेहरा छुपे होने के कारण साफ तौर पर पता नहीं चल रहा है कि विजय वर्मा के साथ कौन हैं? लेकिन सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि वह तमन्ना भाटिया ही है.

इस फोटो को विजय वर्मा ने भी अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट किया है. इन तस्वीरों में विजय वर्मा को भी मस्ती करते हुए देखा जा सकता है. इसके बाद जैसे तस्वीरें सामने आई फैंस तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देने लगे. फोटो को देखकर ज्यादातर फैंस ने कहा है कि तमन्ना विजय के नाम का टैटू बनवा लिया है.

वहीं फैक्ट चेक से पता चलता है कि विजय वर्मा के साथ जो नजर आ रहे हैं वह कोई महिला नहीं बल्कि पुरुष है और उनका नाम वंश विरमानी है. वंश पैसे से फोटोग्राफर हैं और उन्होंने विजय वर्मा के नाम का टैटू बनवाया है.
