इस फिल्म में मेजर शैतान सिंह का किरदार निभाएंगे फरहान अख्तर, चीन से लड़ेंगे युद्ध

Global Bharat 05 Sep 2024 02:33: PM 1 Mins
इस फिल्म में मेजर शैतान सिंह का किरदार निभाएंगे फरहान अख्तर, चीन से लड़ेंगे युद्ध

बॉलीवुड एक्टर डायरेक्टर फरहान अख्तर का जीवन अब लगता है वाकई में एक पूरा चक्र पूरा कर चुका है. एक समय था जब उन्होंने एक सैनिक पर आधारित फिल्म "लक्ष्य" का निर्देशन किया था, जिसमें ऋतिक रोशन ने मुख्य भूमिका निभाई थी और अब वे खुद एक सैनिक की भूमिका निभाने जा रहे हैं. दरअसल बुधवार को फरहान अख्तर ने इंस्टाग्राम पर अपनी नयी फिल्म का मोशन पोस्टर रिलीज़ कर अपने नए प्रोजेक्ट की जानकारी दी.

फरहान अख्तर की ये नयी फिल्म "120 बहादुर" में वो मेजर शैतान सिंह पीवीसी की भूमिका निभाने जा रहे. यह फिल्म 18 नवंबर 1962 को हुए भारत-चीन युद्ध (Indo-China War) के दौरान लड़ी गई रेजांग ला की लड़ाई को फिर से दर्शाने वाली है. फरहान अख्तर ने इंस्टाग्राम पर इस फिल्म का पहला पोस्टर शेयर किया. इस पोस्टर में फरहान की पीठ कैमरे की ओर थी और वह हिमालय पर्वत श्रृंखला की ओर देख रहे थे. पोस्टर में दिखाई गई एक श्रृंखला के हिस्से पर हमला हो रहा था. पोस्टर पर लिखा था, “वो तीन हजार थे... और हम?”

फरहान अख्तर ने शेयर किये हुए पोस्टर में लिखा, "जो उन्होंने हासिल किया, उसे कभी भुलाया नहीं जाएगा. मेजर शैतान सिंह पीवीसी और चार्ली कंपनी, 13 कुमाऊं रेजिमेंट के सैनिकों की कहानी को आप तक पहुंचना हमारे लिए एक बड़ा सम्मान है."

फरहान अख्तर ने आगे लिखा, "रेजांग ला की लड़ाई, जिसे 18 नवंबर 1962 के भारत-चीन युद्ध के दौरान लड़ा गया था, हमारे सैनिकों द्वारा दिखाई गई असाधारण साहस, वीरता और निस्वार्थता की कहानी है. हमें भारतीय सेना का आभार है, जिन्होंने इस अविश्वसनीय शौर्य की कहानी को पर्दे पर लाने में हमारी सहायता की. हम इस फिल्म को पूरी विनम्रता और उन लोगों के प्रति सर्वोच्च सम्मान के साथ बनाने के लिए आज से हमारी जर्नी शुरू कर रहे हैं.”

यह फिल्म हमारे सैनिकों द्वारा किए गए बलिदानों की मार्मिक झलक दिखाने का वादा करती है, जो दर्शकों के दिलों को छू जाएगी. हालांकि फिल्म की रिलीज़ डेट अभी घोषित नहीं की गई है, लेकिन इसे लेकर पहले ही काफी उत्साह है. फरहान अख्तर के इस नए अवतार का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार रहेगा.

Recent News