'हर घर में सरकारी नौकरी':  बिहार चुनावों से पहले तेजस्वी यादव ने किया बड़ा वादा 

Amanat Ansari 09 Oct 2025 03:07: PM 1 Mins
'हर घर में सरकारी नौकरी':  बिहार चुनावों से पहले तेजस्वी यादव ने किया बड़ा वादा 

नई दिल्ली: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता और पूर्व बिहार उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने आगामी बिहार विधानसभा चुनावों के लिए चुनावी बिगुल बजा दिया. उन्होंने सरकार बनने पर हर घर में कम से कम एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने का वादा किया.

तेजस्वी यादव ने पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि एनडीए 20 सालों में युवाओं को नौकरियां नहीं दे सका. हम सत्ता में आने के बाद हर घर में एक सरकारी नौकरी वाला व्यक्ति सुनिश्चित करेंगे. सरकार बनाने के 20 दिनों में इसके लिए नया कानून बनाएंगे और 20 महीनों में कोई भी घर बिना सरकारी नौकरी के नहीं रहेगा. सरकार बनाने के 20 महीनों के अंदर बिहार में ऐसा कोई घर नहीं बचेगा जिसमें सरकारी नौकरी न हो.

तेजस्वी यह सुनिश्चित करेगा कि हर परिवार को जो सरकारी नौकरी नहीं है, वह मिल जाए. आरजेडी नेता ने कहा कि पिछले विधानसभा चुनावों में भी मैंने सरकारी नौकरियों का वादा किया था. सत्ता में रहने के छोटे से समय में पांच लाख नौकरियां दी गईं. सोचिए, अगर मुझे पांच साल का पूरा कार्यकाल मिला होता तो क्या-क्या संभव होता.

उन्होंने आगे कहा कि इस बार बिहार की जनता बदलाव चाहती है और बेरोजगारी को जड़ से उखाड़ फेंकना चाहती है. सामाजिक न्याय के अलावा, हम बिहार के लोगों के लिए आर्थिक न्याय भी लाना चाहते हैं.

Tejashwi Yadav government job assembly elections Bihar elections

Recent News