नई दिल्ली: सिंघम फेम अभिनेत्री काजल अग्रवाल ने हाल ही में अपनी मौत की झूठी खबरों को लेकर चुप्पी तोड़ी. कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि एक्ट्रेस का सड़क हादसा हुआ और उनकी मृत्यु हो गई. काजल ने इन अफवाहों को सिरे से खारिज करते हुए सोशल मीडिया पर अपनी सेहत और सुरक्षा की पुष्टि की.
काजल ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, "मैंने कुछ बेतुकी खबरें सुनीं कि मेरा एक्सीडेंट हुआ है और मैं अब जीवित नहीं हूं. यह सुनकर हंसी आती है, क्योंकि यह पूरी तरह गलत है. मैं ठीक हूं, सुरक्षित हूं और खुशहाल जीवन जी रही हूं. कृपया ऐसी झूठी खबरों पर ध्यान न दें और इन्हें न फैलाएं. आइए, सकारात्मकता और सच्चाई को बढ़ावा दें." फिलहाल, काजल मालदीव में छुट्टियां मना रही हैं और वहां से अपनी खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कर रही हैं. वह पिछले एक महीने से मालदीव में हैं.
काजल का फिल्मी करियर
इस साल काजल फिल्मों सिकंदर और कनप्पा में नजर आईं. कनप्पा में उन्होंने देवी पार्वती का किरदार निभाया. आने वाले समय में वह द इंडिया स्टोरी, इंडियन 3, रामायण: पार्ट-1 और रामायण: पार्ट-2 में दिखेंगी. रणबीर कपूर और साई पल्लवी स्टारर रामायण सीरीज में काजल मंदोदरी की भूमिका में नजर आएंगी. काजल पहले भी कई फिल्मों में पौराणिक किरदार निभा चुकी हैं.