हेमा मालिनी ने दुर्गा नृत्य नाटिका की दी प्रस्तुति, अभिनय देखते रह गए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला, देखें तस्वीर

Global Bharat 07 Oct 2024 12:06: PM 1 Mins
हेमा मालिनी ने दुर्गा नृत्य नाटिका की दी प्रस्तुति, अभिनय देखते रह गए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला, देखें तस्वीर

Hema Malini presented Durga dance drama: मथुरा में नवरात्र के अवसर पर सांसद हेमा मालिनी (Hema Malini) ने दुर्गा नृत्य नाटिका की प्रस्तुति दी. डैंपियर नगर स्थित पांचजन्य प्रेक्षागृह में आयोजित दुर्गा नृत्य नाटिका कार्यक्रम में सांसद हेमा मालिनी की प्रस्तुति देख लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला (Lok Sabha speaker Om Birla) सहित सभी दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए...

इससे पहले कल मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 (Miss Universe India 2024) रिया सिंघा (Rhea Singha) को अयोध्या (Ayodhya) में आयोजित रामलीला में माता सीता (Goddess Sita) का किरदार निभाने का मौका मिला था. रामलीला में सीता का किरदार निभाने के बाद रिया रामलला (Ramlala)  के दर्शन करने श्री राम जन्मभूमि मंदिर (Shri Ram Janmbhoomi Temple) भी पहुंची थी.

मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 रिया सिंघा ने अयोध्या में रामलीला के तीसरे दिन देवी सीता का खूबसूरती से किरदार (Riya Singha as Sita) निभाया था. अपना आभार व्यक्त करते हुए, उन्होंने राम मंदिर के दर्शन करने पर अपनी खुशी साझा की और कहा कि वह वास्तव में धन्य महसूस करती हैं.

वहीं कल ही बाबा महाकाल (Baba Mahakal) की भस्म आरती देखने प्रसिद्ध एक्ट्रेस मेधा शंकर (Medha Shankar) और क्रिकेटर यश ठाकुर (Yash Thakur) पहुंचे थे. इस दौरान एक्ट्रेस ने नंदी हॉल से बाबा महाकाल के दर्शन किए...

इस दौरान वो बाबा महाकाल को निहारती नजर आईं. महाकालेश्वर मंदिर पहुंचकर मेधा शंकर बाबा महाकाल की भक्ति में लीन दिखीं....साथ ही उन्होंने जयकारे भी लगाए. वहीं क्रिकेटर यश ठाकुर भी बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंचे. भोलेनाथ का ये स्वरूप देखकर यश भाव-विभोर हो गए.

Hema Malini BJP MP Hema Malini Hema Malini Durga dance Hema Malini Durga drama Lok Sabha speaker Om Birla

Description of the author

Recent News