हाल ही में हुई कुछ आपराधिक घटनाओं ने सोशल साइट्स पर महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं. ताजा घटना की बात करें तो साउथ दिल्ली से कुछ दिन पहले ही एक साइबर ठग को गिरफ्तार किया गया है, जिन्होंने 700 से ज्यादा महिलाओं को अपना शिकार बनाया. कुछ दिन पहले ही बेंगलुरु से भी एक वारदात सामने आई थी. दरअसल, यहां की एक महिला के नाम से फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर उसे एस्कॉर्ट सर्विस देने वाली वेबसाइट पर डाल दिया गया. इसके बाद महिला को कॉल आने लगे. महिला ने शिकायत दर्ज कराई.
दूसरी ओर, कुछ दिन पहले ट्विटर पर 'पाकिस्तान डिफेंस' नाम के अकाउंट से दिल्ली की एक लड़की की तस्वीर के साथ छेड़छाड़ की गई. ऐसे ही मामले सामने आते रहते हैं, जिनमें लड़कियों की तस्वीरों और निजी जानकारियों का गलत इस्तेमाल किया जाता है या उन्हें ट्रोल किया जाता है. इन अपराधों से निपटने के लिए कानून तो बना हुआ है, लेकिन अपनी ओर से कुछ सावधानियां बरतकर महिलाएं इन समस्याओं से बच सकती हैं और बेफिक्र होकर सोशल मीडिया पर एक्टिव रह सकती हैं. इस संबंध में साइबर सुरक्षा विशेषज्ञ सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हुए कुछ बातों का ध्यान रखने की सलाह देते हैं.
सोशल मीडिया पर क्या करें, क्या न करें
महिलाओं के लिए सलाह है कि सबसे पहले अपनी निजी तस्वीरें सोशल मीडिया पर डालने से बचें. कोई भी उनका इस्तेमाल कर सकता है. अगर आप फिर भी तस्वीरें पोस्ट करना चाहते हैं, तो अपने फेसबुक अकाउंट पर अपनी प्राइवेसी सेटिंग को सार्वजनिक न करें. सेटिंग ऐसी रखें कि आपकी तस्वीरें सिर्फ आपके दोस्त या आपसे जुड़े लोग ही देख पाएं. अनजान लोग उन्हें एक्सेस न कर पाएं.
अपने नाम के बारे में गूगल पर सर्च करते रहें
हमेशा अपने नाम के बारे में गूगल पर सर्च करते रहें ताकि आपको पता रहे कि आपका नाम कहां और किन वेबसाइट पर दिख रहा है. अगर आपको अपना नाम किसी गलत जगह या किसी ऐसी जगह दिखे जिसके लिए आपने अनुमति नहीं दी है तो आप उसे तुरंत हटाने के लिए कह सकते हैं. अनजान लोगों को फेसबुक पर न जोड़ें. कई बार ऐसा करने से नुकसान भी हो सकता है. लिंक्डइन पर प्रोफेशनल लोगों को जोड़ें, उनसे फेसबुक पर न जुड़ें. वहीं, ट्विटर पर पर्सनल फोटो बिल्कुल भी पोस्ट न करें. यह कोई सोशल नेटवर्किंग साइट नहीं है, यह ट्वीट करने का प्लेटफॉर्म है.
ट्विटर पर अनुमति के बिना फॉलो करने न दें
ट्विटर पर ऐसी सेटिंग की जा सकती है कि लोग आपकी अनुमति के बिना आपको फॉलो न कर सकें. लेकिन, आमतौर पर लोग ऐसा नहीं करते. सेटिंग को ज्यादा प्राइवेट बनाने से आपका अकाउंट ज्यादा सुरक्षित रह सकता है. कई बार आप किसी का अकाउंट ब्लॉक कर देते हैं या रिपोर्ट कर देते हैं. इसके बाद ब्लॉक किया गया व्यक्ति आपके अकाउंट को एक्सेस नहीं कर सकता लेकिन ध्यान रखें कि वह दूसरे अकाउंट से आप तक पहुंच सकता है. ऐसे में किसी दूसरे अनजान प्रोफाइल की फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार करने से पहले इस बात का ध्यान रखें. अगर आप किसी परेशानी में फंस जाते हैं तो घबराएं नहीं बल्कि पुलिस को इसकी सूचना दें और आरोपी के खिलाफ तत्काल कर्रवाई करें.
फर्जी अकाउंट की पहचान ऐसे करें...
अक्सर ऐसा होता है कि फेसबुक अकाउंट में लड़की की तस्वीर होती है लेकिन वह अकाउंट किसी लड़के ने बनाया होता है. इसी तरह फेसबुक अकाउंट भी फर्जी नाम और तस्वीरों के साथ बनाए जाते हैं. विशेषज्ञ का कहना है कि ऐसे अकाउंट की पहचान करने के लिए कुछ बातों पर ध्यान देना जरूरी है.