नई दिल्ली: अतिरिक्त लोक सूचना महानिदेशालय इंडियन आर्मी के ट्विटर पर एक पोस्ट किया गया है, जिस पर ऑपरेशन केल्लर लिखा हुआ है. साथ में फोटो को भी अटैच किया है, इस फोटो को देखने के बाद शहबाज शरीफ और आसिम मुनीर के अंदर भी भारतीय सेना का खौफ समा गया होगा. क्योंकि ये सिर्फ एक तस्वीर नहीं बल्कि कश्मीर से लेकर पाकिस्तान तक छिपे आतंक के आकाओं को लिए खुली चेतावनी है. जिसमें सेना ने साफ कहा है कि भारत में घुस कर आतंक मचाने की कोशिश की तो मौत के समय अफसोस होगा. कि ये गलती क्यों की?
सेना ने शेयर किये हैं फोटो
जैसा के सेना और सरकार ये बात पहले ही साफ कर चुकी है कि ऑपरेशन सिंदूर लगतार जारी है. ये ऑपरेशन आतंकवाद के खिलाफ शुरू किया था. और आतंकियों को मिटाया जाता रहेगा. अब इसी ऑपरेशन के तहत जम्मू-कश्मीर के सोपियां में भारतीय सेना ने लश्कर के तीन आतंकियों को ढ़ेर किया है. इन आतंकवादियों की जो मौत हुई है वो देख कर दुश्मन की भी रूह कांप जाएगी. हम आपको ये फोटो दिखाने के लिए सेना के ट्वीट का लिंक नीचे दे रहे हैं. जिससे कि आप पूरा ट्वीट देख सकें. इसके साथ ही हम आपको पहले ही ये चेतावनी भी दे रहे हैं कि इन फोटो के देखने के बाद मन विचलित भी हो सकता है.