नई दिल्ली: 90 के दशक के सुपरस्टार गोविंदा अपनी स्टाइल और अपने डांस की वजह से चर्चा में बने रहते हैं. आपको याद होगा कि काफी लम्बे समय से गोविंदा और उनकी बीवी सुनीता के बीच तकरार की खबरें सामने आ रही थी, लेकिन अब खबर है कि दोनों ने तलाक लेने का फैसला किया है. जब से ये खबर सामने आई है तबसे ही सोशल मीडिया पर एक अलग तरह का बज बना हुआ है. इसे लेकर कृष्णा अभिषेक और उसकी बहन ने भी बयान दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गोविंदा के मैनेजर ने इस मामले पर बड़ा बयान दिया है.
गोविंदा के मैनेजर शशि सिन्हा के हवाले से कहा गया है कि गोविंदा अपनी अगली फिल्म की तैयारी में लगे हैं, जिसके लिए वो रोज़ ऑफिस भी आ रहे हैं. कुछ चीजें हैं, जिन्हें सुलझाने की पूरी कोशिश जारी है. यही नहीं सुनीता आहूजा बीते कुछ समय से इंटरनेट पर छाई हुई हैं. उनकी रील्स भी जब वो कपिल शर्मा में आई थी तबकी अब ज्यादा वायरल होने भी लगी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक खबरें थी कि 'सुनीता ने कुछ महीने पहले ही सेपरेशन यानी अलग होने के लिए नोटिस भेजा था लेकिन तब से अब तक, कुछ बात आगे बढ़ी नहीं.
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया जा रहा है कि एक्टर का 30 साल की मराठी एक्ट्रेस के साथ अफेयर है, जिसकी वजह से ये सब हो रहा है. हालांकि हम किसी भी बात की पुष्टि नहीं करते. लेकिन सुनीता ने एक मीडिया हाउस को दिए गए इंटरव्यू में कहा था कि कुछ समय से वो अपने बच्चों के साथ एक अलग अपार्टमेंट में रहती हैं और गोविंदा के साथ नहीं रहती हैं. एक्टर उसी गली में एक बंगले में रहते हैं. जिसके बाद वो वह शिरडी गई थीं और पैप ने उनसे अलग रहने के बारे में पूछा था. तभी उन्होंने हंसते हुए कहा था कि किसी की मजाल है जो मुझे गोविंदा से अलग करके दिखाए.
सुनीता ने कहा था कि कोई भी हमें अलग नहीं कर सकता. मुझे उनके साथ बहुत अच्छा लगता है. ऐसे लोग हैं जो बाहरी लोगों से ज़्यादा घर तोड़ना चाहते हैं. मैं किसी को घर नहीं तोड़ने दूंगी. मैं जीतूंगी क्योंकि बाबा मेरे साथ हमेशा हैं. इस मामले पर कृष्णा अभिषेक का बयान भी सामने आया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनका कहना है कि मामा-मामी तलाक नहीं लेंगे. मुझे नहीं पता कि उनके बीच क्या हुआ है. हो सकता है कि मामा या मामी में से किसी ने कोई स्टेटमेंट दिया हो, जिसे अब आगे बढ़ाया जा रहा है. वो लोग इतने साल से साथ हैं. मुझे नहीं लगता कि ऐसे में वो दोनों तलाक लेंगे.