बाल-बाल बची कश्मीरा शाह, भगवान को धन्यवाद देते हुए बोलीं- 'आपने मुझे बचा लिया'

Global Bharat 18 Nov 2024 05:30: PM 1 Mins
बाल-बाल बची कश्मीरा शाह, भगवान को धन्यवाद देते हुए बोलीं- 'आपने मुझे बचा लिया'

कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक की पत्नी और अभिनेत्री कश्मीरा शाह के साथ एक अजीब दुर्घटना हुई, जिसका जिक्र उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में किया है. अभिनेत्री ने बड़ी दुर्घटना से बचाने के लिए भगवान का भी आभार जताया. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर कश्मीरा शाह ने खून से सने टिश्यू की एक तस्वीर शेयर की.

पोस्ट के साथ कश्मीरा ने कैप्शन में लिखा “मुझे बचाने के लिए भगवान का शुक्रिया. बहुत ही अजीब दुर्घटना.” अभिनेत्री ने आगे लिखा “कुछ बड़ा होने वाला था और छोटे में निकल गया. उम्मीद है कि कोई दाग नहीं रहेगा. हर दिन को एक पल में जियो.” पोस्ट के अंत में कश्मीरा ने बताया कि वह अपने परिवार को बहुत मिस कर रही हैं.

उन्हें पति कृष्णा और दोनों बच्चों की याद आ रही है. इस बीच कश्मीरा शाह के वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेत्री ने 'जंगल', 'यस बॉस', 'कुरुक्षेत्र' और 'हेरा फेरी' जैसी फिल्मों में शानदार काम कर लोकप्रियता हासिल की. कई सफल फिल्मों के अलावा कश्मीरा 'बिग बॉस', 'नच बलिए 3' और रोहित शेट्टी के स्टंट बेस्ड 'फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 4' जैसे शोज में भी भाग ले चुकी हैं.

कश्मीरा और उनके पति कृष्णा अभिषेक, कॉमेडियन भारती सिंह द्वारा होस्ट किए जाने वाले 'लाफ्टर शेफ्स' रियलिटी शो में एक साथ नजर आए. इस शो में कृष्णा-कश्मीरा के साथ राहुल वैद्य, निया शर्मा, सुदेश लहरी, रीम शेख, जन्नत जुबैर, अर्जुन बिजलानी और करण कुंद्रा के साथ टीवी इंडस्ट्री के और भी कई सितारे भाग ले चुके हैं.

वहीं, कश्मीरा के पति और बॉलीवुड स्टार गोविंदा के भांजे कृष्णा 'कॉमेडी सर्कस', 'कॉमेडी नाइट्स' और द कपिल शर्मा शो', 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' जैसे कॉमेडी शो में काम के लिए जाने जाते हैं.

Global Bharat Global Bharat TV Global Bharat News Global Bharat Hindi News Global Bharat TV Global Bharat TV News Global Bharat TV Hindi News

Description of the author

Recent News