कंगना रनौत अपने शो 'लॉकअप 2' को लेकर एक बार फिर सुर्ख़ियों में आ गयी है. दरअसल, लॉकअप सीजन 1 की अपरम्पार सफलता के बाद हर किसी को इसके सीजन 2 का इंतजार था. रिपोर्ट्स की माने तो ये शो 5 अक्टूबर को टीवी पर दस्तक देगा. तो ऐसे में इस बार इस शो में कौन कौन से कंटेस्टेंट्स आएंगे उसकी एक रिपोर्ट सामने आ गई है. शो के 9 कंटेस्टेंट का नाम सामने आ गया है, आइए जानते हैं कौन-कौन से कंटेस्टेंट्स कंगना की जेल में कैद होने के लिए तैयार हो रहे हैं.
लॉकअप सीजन 2 में फेमस कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक नजर आ सकते हैं. खुद कृष्णा इस बात की पुष्टि कर चुके हैं और बयान दिया है कि उनकी बात मेकर्स से हो रही है.

सोशल मीडिया पर फनी और वायरल कंटेंट बनाने वाले, बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 में नजर आये पुनीत सुपरस्टार भी इस बार शो में तहलका मचाते नज़र आ सकते हैं.

बिग बॉस सीजन 17 में नजर आये यूटूबेर तहलका की पत्नी दीपिका आर्य लॉकअप सीजन 2 में नजर आ सकती हैं.

डॉली चायवाला लॉकअप सीजन 2 में धमाल मचाते नज़र आ सकते हैं. इससे पहले बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 में भी इनके शामिल होने की चर्चा थी लेकिन ऐसा हुआ नहीं, पर अब ये लॉकअप सीजन 2 में नजर आ सकते हैं.

इन सब के अलावा बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 फेम शिवानी कुमारी, यूटूबेर मैक्सटर्न, रैपर एमिवे बंटाई, 'बिग बॉस 16' में नजर आ चुकी एक्ट्रेस सौंदर्या शर्मा और बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट उमर रियाज का नाम भी इस शो के कंटेस्टेंट्स में शामिल नजर आ रहा है.

बता दें कि लॉकअप-1 शो काफी धमाकेदार रही थी और शोसल मीडिया में चर्चित मुन्नवर फारुकी इस शोक विजेता बने थे. शो के दौरान कंगना और मुनव्वर में काफी बार बहस भी देखने को मिली थी.

साथ ही मुन्नवर फारुकी और टिकटॉक स्टार अंजलि अरोड़ा के बीच केमेस्ट्री भी दिखी थी, हालांकि शो से बाहर आने के बाद दोनों के रास्ते जुदा नजर आए.