वाजिम अली ने रिंटू चौधरी बनकर हिंदू लड़की से किया निकाह, धर्म परिवर्तन भी कराया

Deepa Bisht 28 Jan 2025 05:31: PM 1 Mins
वाजिम अली ने रिंटू चौधरी बनकर हिंदू लड़की से किया निकाह, धर्म परिवर्तन भी कराया

देवरिया: उत्तर प्रदेश के देवरिया में धर्म परिवर्तन का बड़ा मामले सामने आया है. एक हिंदू युवती ने एक मुस्लिम युवक पर आरोप लगाया है कि उसने पहले झूठ बोलकर प्यार के जाल में फंसाया. लड़के ने लड़की को अपना नाम वाजिम अली की जगह रिंटू चौधरी बताया था. शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज करके अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगा रखी है. पुलिस आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने की बात कह रही है.

दुष्कर्म की धाराओं में भी रिपोर्ट दर्ज

एएसपी दीपेंद्र चौधरी ने बताया कि थाना कोतवाली क्षेत्र में रहने वाली पीड़िता ने एक अभियोग मारपीट, गाली-गलौज और तोड़फोड़ का अभियुक्त वाजिम अली और उसके परिवार के आठ सदस्यों पर दर्ज कराया था. विवेचना के क्रम में साक्ष्य संकलन के आधार पर अभियुक्त के ऊपर दुष्कर्म की धाराओं की वृद्धि की गई है. अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए थाना कोतवाली और सर्विलांस की टीमें लगाई गई है. शीघ्र ही गिरफ्तारी कर इस विवेचना का निस्तारण किया जाएगा.

पहले से शादीशुदा था आरोपी युवक

महिला ने आरोप लगाते हुए कहा कि शादीशुदा मुस्लिम युवक ने पहचान छिपाकर प्रेमजाल में फंसाकर शारीरिक संबंध बनाया था. इसके बाद धोखे से अश्लील वीडियो बनाकर फेसबुक और इंस्टाग्राम पर वायरल करने की धमकी देकर जबरिया धर्म परिवर्तन कराकर निकाह कर लिया.

पीड़िता के अनुसार इस बात की लिखित शिकायत जब उसने पुलिस से की तो पुलिस कार्रवाई करने की बजाय टालती रही. इसी बीच, मौका पाकर आरोपी युवक विदेश भाग गया. मामला जब चर्चा में आया तो देवरिया कोतवाली पुलिस ने आरोपी और उसके परिजनों समेत 8 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है. 

Deoria news Uttar Pradesh news Hindu woman harassment Muslim man false identity love trap Rintu Chaudhary Wajim Ali ASP Deepender Chaudhary love jihad up news

Recent News