अल्लू अर्जुन के घर पर किसने किया हमला? फेंके टमाटर, गमले भी टूटे

Global Bharat 22 Dec 2024 06:52: PM 1 Mins
अल्लू अर्जुन के घर पर किसने किया हमला? फेंके टमाटर, गमले भी टूटे

हैदराबाद: फिल्म ‘पुष्पा 2’ (Pushpa 2) की वजह से चर्चाओं में बने साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) के हैदराबाद स्थित आवास को रविवार को निशाना बनाया गया है. बताया जा रहा है कि ओयू जेएसी से जुड़े उपद्रवियों ने अल्लू अर्जुन के आवास पर टमाटर फेंके और गमलों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है. दरअसल, साउथ सुपरस्टार के घर को उपद्रवियों के एक समूह ने निशाना बनाया है.

हमलावरों ने अभिनेता के घर पर टमाटर फेंके और परिसर में रखे गमलों को भी नुकसान पहुंचाया है. इस घटना के बाद आवास पर अफरा-तफरी मच गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद सुरक्षाकर्मियों ने स्थिति को संभाला और उपद्रवियों को मौके से खदेड़ दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. हैदराबाद स्थित संध्या थिएटर भगदड़ मामले में अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार किया गया था.

अभिनेता को तेलंगाना हाई कोर्ट द्वारा अंतरिम जमानत दी गई थी, जबकि एक निचली अदालत ने उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत पर भेज दिया था. जेल अधिकारियों को जमानत आदेश मिलने में देरी के कारण उन्हें एक रात जेल में ही बितानी पड़ी. अल्लू अर्जुन अगले दिन सुबह को चंचलगुडा सेंट्रल जेल से रिहा हुए. जेल से रिहा होने के बाद अल्लू अर्जुन मीडिया से मुखातिब हु थे.

बातचीत के दौरान ‘पुष्पा’ अभिनेता ने थिएटर में हुए भगदड़ को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि दुख की घड़ी में शोक संतप्त परिवार के साथ हैं. इसके साथ ही अभिनेता ने माफी भी मांगी थी. अभिनेता ने कहा था, “सहयोग के लिए आप सभी का धन्यवाद, मैं एकदम ठीक हूं. हैदराबाद में हुई घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण थी और इस पूरे मामले में मैं कानून के साथ सहयोग करने के लिए तैयार हूं, मैं कानून की इज्जत करता हूं.

अल्लू अर्जुन ने कहा था कि दुखद घटना को लेकर मेरी पूरी संवेदनाएं शोक में डूबे परिवार के साथ है. बहुत दुखद है कि परिवार फिल्म देखने आया था और उनके साथ ऐसा हुआ. जो भी हुआ, उसके लिए मैं माफी मांगता हूं, मगर ये सब मेरे नियंत्रण से बाहर की बात थी. मैं कई साल से थिएटर में जाता रहा हूं, मगर ऐसा कभी नहीं हुआ. एक बार फिर से शोक संतप्त परिवार के साथ मेरी संवेदनाएं हैं. जहां तक हो सकेगा मैं परिवार का साथ दूंगा.

Allu Arjun Pushpa Pushpa 2 Allu Arjun Attack Sandhya Theatre

Description of the author

Recent News