नई दिल्ली: कलयुग में कभी-कभी रिश्ते किस तरह से समाज को कलंकित कर देते हैं इसकी मिसाल अमेरिका से सामने आई है, जहां एक मां ने अपने ही बेटे को पहले शरीर के प्रति ललचाया, मूवी दिखाई और फिर उसके साथ नाजायज संबंध बनाए, जिस वक्त महिला अपने बेटे के साथ जिस्मानी ताल्लुकात बना रही थी उसी समय उसका पति घर पर पहुंच जाता है. और दोनों को बिना कपड़ों के ही रंगे हाथों पकड़ लेता है. जब पति ने ये नजारा देखा तो उसे अपनी आंखों पर भी विश्वास नहीं हुआ.
फ्लोरिडा का है मामला
ये पूरा मामला फ्लोरिडा का है, जहां लाइनमेन का काम करने वाला एक शख्स काम के सिलसिले में बाहर गया हुआ था, उसका 15 साल का बेटा गर्मियों की छुट्टी बिताने के लिए घर पर आया हुआ था, जहां उसकी सौतेली मां और उसके बच्चे मौजूद थे. इसी दौरान इस महिला के दिमाग में ऐसी हैवानियत सूझी जिसने सारे समाज को शर्मसार करके रख दिया.
मूवी दिखाते हुए बेटे को ललचाया
डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक महिला येट्स के पति की पहली पत्नी का बच्चा घर पर आया हुआ था. जहां येट्स ने उसे पहले हॉरर मूवी दिखाई, मूवी दिखाने के दौरान ही रात को 1 बजे वो बेटे के साथ नजदीकियां बढ़ाने लगी. इस दौरान वो लड़के के काफी नजदीक पहुंच गई, और उसके जिस्म पर जगह-जगह टच करने लगी. और लड़के के गले पर किस कर लिया. इसके बाद दोनों ने रिश्तों की मर्यादा को तार-तार करते हुए अवैध संबंध बनाए. लेकिन इसी दौरान उसका पति वापस आ गया, और ये नजारा देख कर उसके पैरों तले जमीन ही खिसक गई.
‘जवानी की याद दिलाता है बेटा’
येट्स का कथित तौर पर कहना है कि उसके पति का बेटा उसे जवानी की याद दिलाता है. और पिछले 2 हफ्ते से उसने किसी के साथ शारीरिक संबंध भी नहीं बनाए थे. जिसकी वजह से उसने लाबागिक लड़के को निशाना बनाया. जब पुलिस को इस घटना की जानकारी मिली तो पुलिस ने तुरंत महिला को गिरफ्तार किया. पुलिस ने महिला पर नाबालिग के साथ सैक्सुअल असौल्ट करने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.