मिर्ज़ापुर 3 में जिन लोगों ने मुन्ना भइया को मिस किया उनके लिए अब एक अच्छी खबर है. दरअसल, कई लोगों को इस बात की शिकायत थी कि मुन्ना भइया को इस बार क्यों नहीं दिखाया गया. हालांकि इससे पहले सीजन में मुन्ना भइया को मरते हुए दिखा दिया गया था जिसके बाद से फैंस दुखी थे कि अब उन्हें मुन्ना भइया नहीं दिखेंगे, लेकिन अब ऐसा नहीं है.
खबर है कि मिर्ज़ापुर 3 में मुन्ना भइया की एंट्री होने वाली है. ये एक तरह से फैंस के लिए बोनस एपिसोड होगा, जिसमें दिव्येंदु शर्मा की वापसी हो गई है. मिर्जापुर सीजन 3 के बोनस एपिसोड की रिलीज डेट जारी कर दी गई है. सोशल मीडिया पर इस बोनस एपिसोड का प्रोमो वीडियो शेयर किया गया है. इस वीडियो में मुन्ना भैया खुद कहते हुए नज़र आ रहे हैं कि 'हम क्या गए बवाल मच गया. सुना है, हमारे लॉयल फैन्स बहुत मिस किए हमको?
सीजन 3 में कुछ चीजें मिस किए आप...जस्ट फॉर यू, मुन्ना त्रिपाठी के सौजन्य से. क्योंकि हम करते पहले हैं, सोचते बाद में हैं. जैसे ही ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है तबसे ही फैंस की एक्ससाइटमेंट बढ़ गयी है... हर किसी को अब मुन्ना भइया का इंतज़ार है.
बता दें कि अली फजल, पंकज त्रिपाठी स्टारर 'मिर्जापुर' प्राइम वीडियो की सबसे पसंद की हुई वेब सीरीज है. इस सीरीज का पहला सीजन हिट था. कालीन भैया, गुड्डू पंडित से लेकर मुन्ना भैया तक जैसे तमाम किरदारों को दर्शकों ने खूब पसंद किया. उसके बाद से ही अब मिर्ज़ापुर 3 का इंतज़ार अब लोगों को बेसब्री से है जिसकी डेट 30 अगस्त बताई गयी है.
बता दें कि दिव्येंदु शर्मा ने मुन्ना भैया का किरदार निभाया था. मिर्जापुर के पहले और दूसरे सीजन में मुन्ना भैया के किरदार ने खूब भौकाल मचाया था. मुन्ना भैया ने मिर्जापुर 3 के बोनस एपिसोड में अपनी वापसी को लेकर काफी बड़ा हिंट दिया है. जिसके बाद से अब हर कोई मुन्ना भइया के किरदार की चर्चा कर रहा है. अब देखना ये है कि इस अबार मिर्ज़ापुर के सीजन 3 में मुन्ना भइया क्या भौकाल मचाते हैं.