नीतीश सरकार की पहल से रोशन हो रहा दलित टोला, 450 आवेदनों में से 145 को मिल गया कनेक्शन, हर घर नल का जल निश्चय योजना के तहत कार्रवाई शुरू

Global Bharat 23 May 2025 09:57: PM 2 Mins
नीतीश सरकार की पहल से रोशन हो रहा दलित टोला, 450 आवेदनों में से 145 को मिल गया कनेक्शन, हर घर नल का जल निश्चय योजना के तहत कार्रवाई शुरू

पटना: बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर राज्य के सभी 38 जिलों में अवस्थित दलित टोलों में आधारभूत संरचनाओं के निर्माण के लिए शिविर लगाकर के माध्यम से हर घर नल का जल निश्चय योजना के लिए कुल 2228 आवेदन प्राप्त किए गए थे जिनमें कुल 865 आवेदनों को कार्ययोजना में शामिल कर लिया गया है जबकि प्राप्त 1215 आवेदनों पर कार्यवाही प्रक्रियाधीन है बता दें कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जयंती यानी 14 अप्रैल से 17 मई तक राज्य के सभी 38 जिलों में अवस्थित दलित टोलों में रहने वाले 4,82,942 परिवारों से इस शिविर में हर घर नल का जल निश्चय योजना के लिए आवेदन मांगे गए थे.

यह भी पढ़ें: नीतीश कुमार के आदेश पर दलित टोलों में विकास की बयार: शिविर में आए 23 लाख आवेदन, तेजी से हो रहा निपटारा

दलित टोलों में शिविर लगाकर हर घर नल का जल योजना के तहत छूटे हुए परिवारों से आवेदन मांगे गए थे इसके लिए राज्य के सभी 38 जिलों में कुल 7284 शिविरों का आयोजन किया गया था इस योजना के लिए सबसे अधिक 211 आवेदन दरभंगा से प्राप्त हुए थे प्राप्त हुए 211 आवेदनों में 130 को कार्ययोजना में शामिल कर लिया गया है शेष आवेदनों पर कार्यवाही की प्रक्रिया जारी है इसी तरह सिवान में 197 आवेदनों में से 91 पर, मुजफ्फरपुर में 128 में से 20 पर, कैमूर में 107 में से 77 पर, पटना में 77 में 53 पर, रोहतास में 103 में से 22 पर, सारण में 103 में 03 पर, सीतामढ़ी में 119 में 03 पर और भोजपुर में 87 में 12 पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

 दलित टोलों में बिजली कनेक्शन के लिए मिले 450 आवेदनों में 145 को मिल गया कनेक्शन

दलित टोलों में आधारभूत संरचनाओं के निर्माण और इन्हें अधिक विकसित करने के उद्देश्य से डॉ आंबेडकर समग्र सेवा अभियान चलाया गया यह अभियान बाबा साहब की जयंती 14 अप्रैल से 17 मई तक चला इसके तहत सभी 38 जिलों के दलित टोलों में कुल 7284 शिविर लगाए गए इनमें बिजली कनेक्शन प्राप्त करने के लिए कुल 450 आवेदन प्राप्त किए गए इनमें 145 आवेदनों पर बिजली कनेक्शन उपलब्ध करा दी गई है, जबकि 305 आवेदन प्रक्रियाधीन हैं.

यह भी पढ़ें: बायोमेट्रिक सत्यापन के बाद अब भी मई महीने का राशन प्राप्त कर सकते हैं लाभुक, नजदीकी जन वितरण प्रणाली विक्रेता के पास से प्राप्त करें जून महीने का राशन  
      
इनमें सबसे अधिक 71 आवेदन मुजफ्फरपुर जिला से प्राप्त हुए हैं 12 आवेदनों पर तत्काल कार्रवाई कर दी गई है जबकि 57 को विद्युत कनेक्शन देने की प्रक्रिया चल रही है इसी तरह अररिया में मिले 10 आवेदनों 5, औरंगाबाद में आए 14 आवेदनों में तीन, बांका में 15 आवेदनों में आठ, दरभंगा  में आए 14 में 10, पूर्वी चंपारण में आए 14 आवेदनों में 10, गोपालगंज में आए 23 आवेदनों में 04, कैमूर में आए 21 आवेदनों में 19, मधुबनी में मिले 20 आवेदनों में 05, नालंदा में मिले 14 आवेदनों में 03, सारण में आए 20 आवेदनों में 01, सिवान में आए 51 आवेदनों में 22 और वैशाली में आए कुल 24 आवेदनों में 03 को तत्काल बिजली का कनेक्शन दे दिया गया है इनमें राज्य के कई जिले ऐसे भी हैं, जहां के दलित टोलों से बिजली कनेक्शन का एक भी आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है ऐसे जिलों में जहानाबाद, खगड़िया और  पूर्णिया शामिल हैं.

Nitish Kumar every house tap water scheme Bihar news Bihar Hindu news

Description of the author

Recent News