नई दिल्ली: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को विधानसभा चुनाव से पहले वोटरों के लिए एक वीडियो संदेश जारी किया. इसमें उन्होंने 2005 से जद(यू) को मिले समर्थन के लिए धन्यवाद दिया और एनडीए उम्मीदवारों को भारी मतों से जिताने की अपील की. जद(यू) सुप्रीमो ने लालू प्रसाद यादव पर परिवारवाद को लेकर तंज कसा और कहा, ''हमने अपने परिवार के लिए कुछ नहीं किया.''
वीडियो संदेश में नीतीश ने क्या कहा?
नीतीश कुमार ने बिहार के लोगों को धन्यवाद देते हुए कहा कि 2005 से आपने मुझे और मेरी पार्टी को सेवा करने का मौका दिया. उस समय बिहार की हालत इतनी खराब थी कि बिहारी होना शर्म की बात लगती थी. तब से हमने दिन-रात ईमानदारी और मेहनत से आपकी सेवा की है. उन्होंने कहा, ''पहली व्यवस्था की हालत बहुत खराब थी.''
अपनी सरकार की उपलब्धियां बताई
लालू पर कसा जोरदार तंज
सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि पिछली सरकार ने महिलाओं के लिए कुछ नहीं किया. हमने अपने परिवार के लिए कुछ नहीं किया. अब बिहारी होना शर्म नहीं, गर्व की बात है. मोदी का साथ और आगे की योजना पर नीतीश ने कहा कि पीएम मोदी के समर्थन से बिहार में विकास की गति बहुत तेज हुई है. उन्होंने अपील की है कि इस बार एनडीए उम्मीदवारों को जिताएं. एक और मौका दें. बिहार को इतना विकसित करेंगे कि वह देश के टॉप राज्यों में शामिल हो जाएगा. 6 नवंबर और 11 नवंबर को वोटिंग केंद्र पर जरूर पहुंचें और भरपूर वोट दें. जय हिंद। जय बिहार।