नई दिल्ली: पाकिस्तान ने आज 450 किलोमीटर की रेंज वाली बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया है. अब्दाली वेपन सिस्टम नाम का यह मिसाइल सतह-से-सतह से सतह पर मार करेगी. इसे 'एक्सरसाइज इंडस' नामक सैन्य अभ्यास के तहत टेस्ट किया गया. यह परीक्षण सोनमियानी रेंज में हुआ और इसे पाकिस्तान की सेना के स्ट्रैटेजिक फोर्सेज कमांड (एएसएफसी) ने संचालित किया, जो देश की परमाणु-सक्षम मिसाइलों को नियंत्रित करता है.
पाकिस्तान ने क्यों किया मिसाइल परीक्षण?
पाकिस्तान की सेना ने अपने बयान में कहा कि इस मिसाइल परीक्षण का उद्देश्य सैनिकों की युद्धक तैयारी सुनिश्चित करना और राष्ट्रीय सुरक्षा को मजबूत करना है. यह कदम भारत के खिलाफ न्यूनतम प्रतिरोध क्षमता को बनाए रखने और किसी भी आक्रामकता का जवाब देने की तैयारी के रूप में देखा जा रहा है. इस परीक्षण को देखने के लिए स्ट्रैटेजिक फोर्सेज कमांड के कमांडर, स्ट्रैटेजिक प्लान्स डिवीजन के वरिष्ठ अधिकारी, और वैज्ञानिक व इंजीनियर मौजूद थे.
पाकिस्तान की बेचैनी और सैन्य गतिविधियां
भारत सरकार के सूत्रों ने पहले ही संकेत दिए थे कि पाकिस्तान बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण की योजना बना रहा है. सूत्रों ने इसे एक ''लापरवाह और खतरनाक'' कदम बताया, जो दोनों देशों के बीच तनाव को और बढ़ा सकता है. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले, जिसमें 26 लोगों की जान गई थी, के बाद भारत ने कई कड़े कदम उठाए हैं. इनमें पाकिस्तान के साथ डाक और व्यापार सेवाओं पर रोक, वीजा निलंबन, और इंदस जल संधि को रद्द करना शामिल है. इन कदमों से घबराया पाकिस्तान अब सैन्य गतिविधियों को तेज कर रहा है.
उसने अरब सागर में नौसैनिक अभ्यास बढ़ाए हैं और नियंत्रण रेखा (एलओसी) व अंतरराष्ट्रीय सीमा पर संघर्षविराम का उल्लंघन किया है. और एफ-16, जे-10, और जेएफ-17 जैसे प्रमुख लड़ाकू विमान के साथ पाकिस्तान वायुसेना भी तीन बड़े सैन्य अभ्यास कर रहा है. इसके अलावा, उसने सीमा पर हवाई रक्षा और तोपखाने की इकाइयों को तैनात किया है. राजस्थान के बाड़मेर में लोंगेवाला सेक्टर के पास उन्नत रडार सिस्टम भी लगाए गए हैं.
भारत ने दिखाई सैन्य ताकत
पहलगाम हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय सेना को ''पूरी ऑपरेशनल आजादी'' दे दी है. भारत ने भी अपनी सैन्य ताकत का प्रदर्शन करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. राफेल जैसे अत्याधुनिक लड़ाकू विमानों और शीर्ष पायलटों ने 'आक्रामण' नामक बड़े सैन्य अभ्यास में हिस्सा लिया. भारतीय नौसेना ने भी अपनी युद्धक तैयारियों का प्रदर्शन किया. शुक्रवार को, भारतीय वायुसेना ने उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में गंगा एक्सप्रेसवे के एक हिस्से पर ''लैंड एंड गो'' ऑपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम दिया, जो एक ऐतिहासिक सैन्य उपलब्धि है.
क्या हो सकता है असर?
विश्लेषकों का मानना है कि पाकिस्तान का यह मिसाइल परीक्षण भारत के खिलाफ एक प्रतीकात्मक और रणनीतिक कदम है. हालांकि, यह दोनों देशों के बीच तनाव को और बढ़ा सकता है. भारत पहले ही स्पष्ट कर चुका है कि वह आतंकवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगा. अंतरराष्ट्रीय समुदाय, जिसमें संयुक्त राष्ट्र और अमेरिका शामिल हैं, ने दोनों देशों से शांति बनाए रखने की अपील की है. लेकिन मौजूदा हालात में दोनों देशों के बीच बातचीत की संभावना कम दिख रही है.
यह भी पढ़ें: भारत को उकसा रहा है पाकिस्तान, अब्दाली मिसाइल का किया परीक्षण