नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर एक वीडियो फुटेज तेजी के साथ वायरल हो रहा है जिसमें भोजपुरी स्टार और सिंगर पवन सिंह हरियाणवी अभिनेत्री अंजलि राघव को गलत तरीके छू रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद पवन सिंह की ख़ूब आलोचना हो रही है.
पवन सिंह ने खुले मंच पर एक्ट्रेस के साथ की गंदी हरकत, लाइव शो के दौरान अपनी को-स्टार अंजलि राघव की कमर को टच किया।अंजलि राघव ने भोजपुरी इंडस्ट्री को कहा गुडबॉय#PawanSingh #AnjaliRaghav #BhojpuriCinema #Controversy #LiveShow #ViralVideo #EntertainmentNews #BhojpuriIndustry pic.twitter.com/05NcsqRs35
— ViקinKบmⱥr???? (@VVipinpatel) August 30, 2025
विवाद पर अब अंजलि राघव ने वीडियो जारी कर बताया कि पवन सिंह ने मुझे गलत तरीके से छुआ, जो मुझे बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगा. उन्होंने कहा कि वहां पर मैं बहुत डर गई थी अब मैं पवन सिंह के साथ कभी काम नहीं करूंगी.
पवन सिंह ने अपनी हरकत से न सिर्फ भोजपुरी सिनेमा का अपमान करवाया है बल्कि पूरे बिहार यूपी की जनता का भी सिर नीचा किया है।#PawanSingh #anjaliraghav pic.twitter.com/fILUPP5JJh
— Vivek Singh (@Vivek_Rajput18) August 30, 2025