राज्यसभा (Rajya Sabha) में संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने विपक्ष (Opposition) पर बड़ा प्रहार किया. कांग्रेस (Congress) की हार पर बात करते हुए उन्होंने कांग्रेस (Congress) अध्यक्ष (Congress National president) मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) पर बड़ा कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि, "लगता है खरगे जी उनकी पार्टी की बड़ी सेवा की है क्योंकि जो पराजय का ठीकरा जिनपर फूटना चाहिए था उनको उन्होंने बचा लिया और खुद दीवार बनकर खड़े हो गए..."
इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने तीसरे कार्यकाल (3RD Term) और आगामी वर्षों में सरकार की योजनाओं पर बात करते हुए कहा कि, "मैंने पहले ही कहा था कि ये तो सिर्फ एपेटाइज़र (Appetizer) है मेन कोर्स (Main Course) तो अब शुरू हुआ है...आने वाले पांच वरह गरीबों (Poors) के खिलाफ निर्णायक लड़ाई के हैं, "
इस दौरान पीएम मोदी ने आम आदमी पार्टी (AAP) पर लगे शराब घोटाले (Liquor Scam) के आरोपों पर बात की. उन्होंने कहा, 'आप पर कांग्रेस ने आरोप लगाए और मोदी को गाली दे रहे हैं.' साथ ही उन्होंने राष्ट्रपति Murmu और पूर्व राष्ट्रपति Kovind का जिक्र कर विपक्ष पर कई आरोप लगाए हैं. इस दौरान उन्होंने बंगाल (Bengal Women Video) से आए महिला के साथ बदसलूकी के मामले पर बात की. उन्होंने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा, "पीड़ा उनके शब्दों में भी नहीं झलक रही..."
इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के विकास और अर्थव्यवस्था पर बात करते हुए भी विपक्ष पर बड़ा प्रहार किया. उन्होंने कहा कि यहां कुछ ऐसे विद्वान हैं जो ये मानते हैं कि इसमें क्या है...ये तो होने ही वाला है..ये तो अपने आप तीसरे नंबर पर पहुंच ही जाएगी.... ये ऐसे लोग हैं जो ऑटो पायलट और रिमोट पायलट (Remote Pilot) पर सरकार (Remote Pilot Government) चलाने के आदी हैं. इसी बीच विपक्षी सांसद सदन छोड़कर बाहर चले गए.