Priyanka Chopra brother wedding: सास के साथ भाई की हल्दी रस्म में शामिल हुई प्रियंका चोपड़ा, देखें तस्वीरें...

Global Bharat 05 Feb 2025 03:12: PM 1 Mins
Priyanka Chopra brother wedding: सास के साथ भाई की हल्दी रस्म में शामिल हुई प्रियंका चोपड़ा, देखें तस्वीरें...

फिल्म अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा के भाई सिद्धार्थ चोपड़ा की जल्द ही शादी होने वाली है. विभिन्न खबरों से पता चलता है कि उनकी शादी की रस्में भी शुरू हो गई हैं और आज हल्दी सेरेमनी है.

बता दें कि इस सेरेमनी में प्रियंका चोपड़ा के सभी घरवाले पहुंचे हैं. इस बीच चोपड़ा अपनी सास के साथ कार्यक्रम में पहुंची और मीडिया के सामने दोनों ने पोज दिए तथा मौजूद लोगों का धन्यवाद कहा.

कार्यक्रम के दौरान प्रियंका चोपड़ा की सास खास तरह की पीली साड़ी में दिखीं, जिस पर ग्रीन गलर का ब्लाउज जच रहा था. साथ ही वो मैचिंग चूड़ियां और नेकलेस भी पहन रखी थी.

कार्यक्रम के दौरान प्रियंका चोपड़ा की मां को लाल और पीली साड़ी में देखा गया. जबकि प्रियंका चोपड़ा भी यलो कलर की साड़ी पहनी हुई थी, जिसमें वह काफी खूबसूरत दिख रही थी.

siddharth chopra priyanka chopra priyanka chopra brother priyanka chopra brother wedding

Description of the author

Recent News