दुर्गा पूजा पर कोलकाता से पटना बुलाई गई नाबालिग लड़की से हुआ गैंगरेप, एक महिला सहित 6 आरोपी गिरफ्तार 

Amanat Ansari 05 Oct 2025 04:25: PM 1 Mins
दुर्गा पूजा पर कोलकाता से पटना बुलाई गई नाबालिग लड़की से हुआ गैंगरेप, एक महिला सहित 6 आरोपी गिरफ्तार 

नई दिल्ली: बिहार के पटना में एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है. घटना बेऊर थाना क्षेत्र का बताई जा रही है. पटना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक महिला और 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार, नगर पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) भानुप्रताप सिंह ने इसे लेकर मीडिया को जानकारी दी है.

उन्होंने बताया कि बेऊर थाना क्षेत्र के कॉपरेटिव कॉलोनी, विष्णुपुर पकड़ी स्थित एक मकान में नाबालिग लड़की के साथ रेप किया गया. एसपी ने बताया कि लड़की को पश्चिम बंगाल से बुलाया गया था. वह नर्तकी थीं और आरकेस्ट्रा में डांस करती थी. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई शुरू की और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दल का गठन किया. तीन घंटे में ही एक महिला और 6 आरोपियों को दबोच लिया गया.

नगर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार लोगों से पूछताछ से पता चला कि दुर्गा पूजा के अवसर पर डांस कार्यक्रम के लिए लड़कियों को कोलकाता से बुलाया गया था. घटना स्थल पर एफएसएल की टीम भी पहुंची और साक्ष्य जुटाई. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अशोक कुमार, धीरज कुमार, आर्यन कुमार, प्रिंस कुमार, शशिभूषण कुमार, सिंटू कुमार और प्रिया विश्वास के रूप में की गई है. सभी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

patna crime patna latest news bihar crime patna rape

Recent News