रवि किशन ने कहा सैफ का परिवार आश्वस्त रहे, सरकार उनके साथ है, दोषी जल्द पकड़ा जाएगा

Deepa Bisht 16 Jan 2025 01:56: PM 1 Mins
रवि किशन ने कहा सैफ का परिवार आश्वस्त रहे, सरकार उनके साथ है, दोषी जल्द पकड़ा जाएगा

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान के घर पर बुधवार देर रात हुए चाकू से हमले ने सभी को हैरान कर दिया है. फिल्म अभिनेता एवं सांसद रवि किशन आईएएनएस से बात करते हुए घटना को दुखद बताया. बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर चाकू से हुए हमले को लेकर रवि किशन ने कहा, "मेरे साथी और मेरे सह-कलाकार के साथ बहुत दुखद घटना हुई है. मामले की जांच के दौरान पता चलेगा कि हमलावर घर में कैसे घुसा और इसमें कौन-कौन शामिल था.

यह एक गंभीर मामला है, पुलिस इस घटना को बहुत तवज्जो दे रही है. पूरा यकीन है कि हत्या की कोशिश करने वाला आरोपी बहुत जल्द ही पकड़ा जाएगा और उसको कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी." उन्होंने बताया कि "उनकी पूरी बिल्डिंग को सुरक्षा दी गई.

यह भी पढ़ें: Saif Ali Khan Health Update: सैफ अली खान की हालत गंभीर, कभी भी आ सकती है बुरी खबर!

लोगों से पूछताछ की जा रही है कि हमलावर कैसे घर में घुसा, कैसे दरवाजा खुला, यह चिंता का विषय है. पुलिस इसका पता लगाएगी. सैफ के दोस्त होने के नाते और एक सांसद होने के नाते मैं करीना और उनके बच्चों और पूरे परिवार को आश्वस्त करना चाहता हूं कि वे सुरक्षित हैं, सरकार उनके परिवार के साथ है. जो भी दोषी होगा, उसे कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी. महादेव से प्रार्थना है कि सैफ जल्द ठीक हों." बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर धारदार हथियार से हमले ने उनके फैंस को चिंता में डाल दिया है.

आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने सात टीमों का गठन किया है. गुरुवार तड़के बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान के ऊपर धारदार हथियार से हमला हुआ. कथित तौर पर चोरी की मंशा से आए आरोपी ने सैफ पर चाकू से हमला किया. पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं. संदिग्धों की धरपकड़ के लिए पुलिस की सात टीमों का गठन किया गया है. इससे पहले मुंबई पुलिस ने सैफ के घर में काम करने वाले तीन लोगों को हिरासत में लिया. तीनों को पुलिस स्टेशन ले जाया गया, जहां उनसे पूछताछ की जा रही है. सैफ पर कथित तौर पर एक अज्ञात शख्स ने चाकू से वार किया. 

india today india today news india today live indian news live india news live english news live world news top news saif ali khan safe ndtv 24x7 breaking news current affairs

Recent News