''घर में घुस कर मारेंगे, गाड़ी को बम से उड़ा देंगे...'', सलमान खान को फिर मिली जान से मारने की धमकी

Rahul Jadaun 14 Apr 2025 11:59: AM 1 Mins
''घर में घुस कर मारेंगे, गाड़ी को बम से उड़ा देंगे...'', सलमान खान को फिर मिली जान से मारने की धमकी

मुंबई: बॉलिवुड अभिनेता सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट पर हुए हमले को 1 साल पूरा हो चुका है. पिछले साल 14 अप्रैल को ही ये हमला हुआ था, और अब एक बार फिर 14 अप्रैल को ही सलमान को फिर से जान से मारने की धमकी मली है. ये धमकी उन्हें व्हाट्सएप पर मैसेज करके दी गई है. जिसमें घर में घुर कर मारने की बात कही गई है.

बम से उड़ा देंगे सलमान की गाड़ी

सलमान खान के पास रविवार की रात एक मैसेज भेजा गया, जिसमें लिखा था- “हम सलमान खान को घर में गुस कर मारेंगे”. सिर्फ इतना ही नहीं धमकी देने वालों का कहना है कि हम सलमान खान की कार को बम से उड़ा देंगे. इस धमकी के बाद पुलिस और प्रशसान में सनसनी मच गई है.

पिछले साल 14 अप्रैल को हुआ था हमला

बता दें कि पिछले साल सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमें पर हमला हुआ था, जिसकी जिम्मेदारी लॉरेंस गैंग ने ली थी, हमलावरों ने सलमान के घर पर 7.6 बोर की बंदूक से 4 राउंड फायरिंग की थी. इस मामले में पुलिस ने 7 लोगों को गिरफ्तार भी किया था. जिनमें से एक आरोपी खुदकुशी कर चुका है, जबकि 2 लोगों को जमानत मिल चुकी है.

सलमान को मिली है Y+ केटेगरी की सुरक्षा

सलमान के घर पर हमला होने के बाद महाराष्ट्र सरकार ने उन्हें Y+ केटेगरी की सुरक्षा दी है, जिसमें 11 सुरक्षाकर्मी हमेशा उनके साथ रहते हैं. इनमें एक या दो कमांडो और दो PSO भी शामिल रहते हैं. साथ ही सलमान खान की गाड़ी भी बुलेटप्रुफ है.

सलमान ने किया था ट्वीट

लॉरेंस गैंग की तरफ से सलमान खान को लगातार धमकी मिलती रहती हैं. जिसकी वजह से कुछ समय पहले ही सलमान खान ने एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था. “भगवान-अल्लाह ने जितनी उम्र लिखी होगी, उतनी जरूर जिएंगे।”

salman khan bollywood news salman khan received death threat lorance bishnoi

Recent News