समय रैना ने साइबर सेल के सामने जोड़े हाथ, बोले- ''मैं माफी मांगता हूं, ऐसा दोबारा नहीं होगा''

Rahul Jadaun 25 Mar 2025 04:04: PM 1 Mins
समय रैना ने साइबर सेल के सामने जोड़े हाथ, बोले- ''मैं माफी मांगता हूं, ऐसा दोबारा नहीं होगा''

नई दिल्ली: 8 फरवरी 2025 को एक वीडियो अचानक ही सोशल मीडिया पर वायरल होने लग जाता है. एक यूट्यूबर के शो में महिलाओं और माता-पिता पर ऐसी टिप्पणी की जाती है जिससे पूरे देश का गुस्सा फूट पड़ता है. शो का नाम था 'इंडियाज गॉट लेटेंट'. इस शो में मशहूर पॉडकास्टर रणबीर अलाहबादिया ने विवादित अश्लील सवाल पूछा था. ये वीडियो सामने आने के बाद मुंबई समेत देश के कई शहरों में समय रैना और रणबीर के खिलाफ मुकदमे दर्ज हुए.

समय रैना ने मागी माफी

लेकिन अब स्टैंड अप कॉमेडियन और यूट्यूबर समय रैना ने इंडियाज गॉट लेटेंट शो विवाद मामले में माफी मांगी है. ये माफी उन्होंने महाराष्ट्र साइबर सेल को दिए अपने बयान में मांगी है. इसके साथ ही अपनी गलती भी स्वीकार की है. रैना ने कहा- 'शो के दौरान जो कुछ भी हुआ उसके लिए माफी मांगता हूं। भविष्य में ऐसी घटना दोबारा न हो इसके लिए अतिरिक्त सावधानी रखूंगा।'

कॉमेडियन बोले- मेरी मानसिक सेहत पर बुरा असर पड़ा

अगर सूत्रों की मानें तो इस पूरे विवाद को लेकर कॉमेडियन ने कहा है कि शो के दौरान जो कुछ भी हुआ वे जानबूझ कर नहीं किया गया था, वह सब फ्लो-फ्लो में हो गया, हमारा इस तरह के बयान देने का कोई इरादा नहीं था. लेकिन अब इस सबका मेरी मानसिक हालत पर भी बहुत बुरा असर पड़ा है.

कनाडा से लौट कर समय ने बयान दर्ज कराया है

हाल ही में समय रैना कनाडा दौरे पर थे, लेकिन अगर सूत्रों की मानें तो उनका ये दौरा अच्छा नहीं रहा. वहां कानाडा से लौटने के बाद ही समय रैना जांच एजेंसी के सामने पेश हुए, और करीब 5 घंटे से ज्यादा टाइम देकर अपना बयान दर्ज कराया है. बता दें कि इससे पहले बयान दर्ज कराने के लिए समय रैना को तीन बार समन भेजा गया था.

यूट्यूब से हटाए सारे वीडियो

इससे पहले भी समय रैना ने इस पूरे विवाद को लेकर माफी भी मांगी थी, इसके साथ ही उन्होंने एक पोस्ट कर जानकारी दी थी क 'इंडियाज गॉट लेटेंट' के एपिसोड्स को उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल से हटा दिया है. समय रैना यूट्यूब पर Samay Raina नाम से एक चैनल चलाते हैं. जिस पर वो अपनी कॉमेडी की वीडियो डालते हैं. इस चैनल पर करीब 74 लाख सबस्क्राईबर्स हैं. अगर समय की नेटवर्थ की बात की जाए तो उनकी कुल संपत्ति करीब 195 करोड़ रुपये है.

samay raina samay raina controversy samay raina india's got latent samay raina show

Recent News