बिहार में भीषण गर्मी के बीच कई स्कूलों में बच्चों के बीमार पड़ने की खबर सामने आई है. इसी बीच पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार घेर लिया है. आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा है कि मुख्यमंत्री की बात भी स्कूल के टाइमिंग को लेकर नहीं सुनी जाती. आप समझ जाइए क्या स्थिति है.
यह भी पढ़ें- बिहार के बेगूसराय में भीषण गर्मी के चलते 18 छात्राएं बीमार, शेखपुरा के स्कूल में 24 छात्राएं बेहोश https://globalbharattv.in/news/18-girl-students-fell-sick-due-to-severe-heat-in-begusarai-Bihar
तेजस्वी ने आरोप लगाया है कि राज्य में अफसरशाही हावी है. उन्होंने सवाल करते हुए कहा है कि क्या मुख्यमंत्री इतना कमजोर क्यों हो गए हैं? 47 डिग्री टेंपरेचर है. इस हिसाब से जो छोटे बच्चे हैं उनके रिलैक्सेशन का ध्यान लोगों को देना चाहिए. यह तो कोई भी एडवाइस करता है.
डॉक्टर कहते हैं इंफ्रास्ट्रक्चर में बिहार के स्कूलों का उस हिसाब का नहीं है ताकि स्कूल जाएंगे सुरक्षित रहेंगे, वह भी देखने वाली बात है. इस हालत में मुख्यमंत्री तो कुछ नहीं कर पा रहे हैं. तो साफ दिख रहा है मुख्यमंत्री को लोगों ने घेर रखा है और उनके हाथ में कुछ नहीं है.
बता दें कि भीषण गर्मी पड़ने के कारण बिहार के बेगूसराय में 18 छात्राएं बीमार पड़ गईं और शेखपुरा के स्कूल में 24 छात्राएं बेहोश हो गई हैं. मौसम विभाग की ओर से अगले दो जून तक का पूर्वानुमान जारी किया गया है. अगले तीन दिनों तक हीट वेव की स्थिति बन सकती है.
इसको लेकर विभाग की ओर से लोगों को अलर्ट किया गया है. वहीं उत्तर बिहार के जिलों में आसमान में हल्के बादल के साथ 31 मई तक मौसम आमतौर पर सूखा रहेगा. मौसम विभाग के अनुसार 1-2 जून के आसपास मैदानी भागों के जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश या बूंदा-बांदी होने का अनुमान है.
बिहार में सबसे ज्यादा गर्मी मंगलवार औरंगाबाद, गया और डेहरी में देखने को मिला है. सबसे अधिक तापमान औरंगाबाद में दर्ज किया गया. औरंगाबाद में 47.7 डिग्री तापमान से लोग मंगलवार दिनभर परेशान रहे. औरंगाबाद में मंगलवार को रिकॉर्ड तोड़ तापमान देखने को मिला.
गर्म पछुआ हवा के साथ दक्षिण बिहार के जिलों में मंगलवार को आसमान से पानी की जगह आग बरसा. मंगलवार को औरंगाबाद में सबसे गर्म दिन रहा. गया में 46.8, अरवल में 46.9, सासाराम में 46.5, पटना में 42.8 डिग्री तापमान दर्ज किया गया.