कौन है सुल्तानपुर का बाहुबली शहाबुद्दीन, जो दिखा रहा था दबंगई, योगी की पुलिस ने 24 घंटे में...

Abhishek Chaturvedi 21 Aug 2025 06:33: PM 1 Mins
कौन है सुल्तानपुर का बाहुबली शहाबुद्दीन, जो दिखा रहा था दबंगई, योगी की पुलिस ने 24 घंटे में...

...ये है सुल्तानपुर का शहाबुद्दीन जो लखनऊ में खुलेआम पिस्टल लहराता है, सुपरवाइजर को पीटता है, और कहता है तुम मुझे जानते नहीं हो, मैं हूं सुल्तानपुर का बाहुबली शहाबुद्दीन. साथ में इसका भाई इरफान भी दबंगई करता है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होता है तो योगी की पुलिस इसके बाहुबल का इलाज करने निकल पड़ती है, और अगले 24 घंटे में जो तस्वीर सामने आती है, उसमें ब्लैक रंग की टीशर्ट में दोनों आरोपी पुलिस गिरफ्त में दिखते हैं..चिनहट थाना की पुलिस इन्हें गिरफ्तार करती है, और उसके बाद जो पूरी कहानी खुलकर सामने आती है, वो हैरान करने वाली थी.

जांच में पता चलता है सुल्तानपुर के रहने वाला दबंग शहाबुद्दीन, उसका भाई इरफान और उसके गुर्गे फॉर्च्यूनर कार की सर्विस कराने पहुंचे थे. इसी दौरान ये घटना हुई. किसी दूसरी कार की सर्विस कर रहे कर्मचारी को अपनी कार की सर्विस के लिए इसने बोला,  तो वहां मौजूद कर्मचारियों ने कहा सर आप गाड़ी छोड़ जाइए, हमलोग सर्विस करके आपको बुला लेंगे, लेकिन शहाबुद्दीन कहता है पहले मेरी गाड़ी का सर्विस करो, विवाद बढ़ा तो सुपरवाइजर प्रमोद ने बीच-बचाव की कोशिश की तो शहाबुद्दीन ने उसके ऊपर पिस्तौल तान दी, उसे बट से मारा भी.

मीडिया रिपोर्ट बताती है आरोपी शहाबुद्दीन और उसका भाई इरफान दोनों सुल्तानपुर के रहने वाले हैं, अक्सर लखनऊ आते रहते हैं. कार एजेंसी के वर्कशॉप पर पहले भी गाड़ी सर्विस का काम करा चुके हैं. कुछ दिन पहले भी एक गाड़ी की सर्विस यहां कराई थी, जो कि घटना से एक दिन पहले गाली गलौज करके ले गए थे. अगले दिन दूसरी गाड़ी सर्विस कराने को लेकर शहाबुद्दीन अपने भाई और गुर्गों के साथ आया था, जिसके बाद विवाद शुरू हुआ.

इस दौरान शहाबुद्दीन खुद को सुल्तानपुर का माफिया बता रहा था. लेकिन योगी की पुलिस ने 24 घंटे के भीतर उसकी माफियागिरी निकाल दी, और सीधे सलाखों के पीछे पहुंचा दिया. ऐसा कोई दबंग आपके इलाके में भी घूम रहा हो, गैर कानूनी काम कर रहा हो, किसी को धमकी दे रहा हो तो उसका वीडियो बनाइए, पुलिस तक पहुंचाइए, और फिर देखिए यूपी पुलिस उसका कैसे इलाज करती है, क्योंकि सीएम योगी का सख्त आदेश है, कोई भी माफिया बचना नहीं चाहिए.

Lucknow News Lucknow News Today Lucknow News in Hindi Lucknow bully Shahabuddin

Recent News