एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने ऑनस्क्रीन किसिंग और इंटिमेट सीन को लेकर खुलकर अपनी बात रखी है. उन्होंने कहा कि मैं अपनी 35वीं फिल्म कर रही हूं और मैं अभी भी इस बात पर टिकी हुई हूं कि मैं फिल्मों में किसिंग सीन या इंटिमेट सीन नहीं करूंगी.

सोनाक्षी सिन्हा ने कहा कि फिल्मी करियर में मुझे ये नहीं लगा कि मुझे उनमें किसिंग और इंटीमेट सीन करने की जरूरत पड़ी है और न ही ये मुझे पसंद है. उन्होंने कहा कि डायरेक्टर से मैं साफ कहती हूं कि अगर कोई इस तरह के दृश्य हैं, तो मैं इसके लिए सहज नहीं हूं. आप किसी और अभिनेत्री को इस फिल्म में ले सकते हैं.

बता दें कि सोनाक्षी सिन्हा इन दिनों वेब सीरीज हीरामंडी में शानदार काम करने को लेकर चर्चा में हैं और अपनी कमाल एक्टिंग से हर किसी को प्रभावित किया है. निर्देशक संजय लीला भंसाली के इस डेब्यू सीरीज में सोनाक्षी ने फरीदन की भूमिका निभाई है.
