लखनऊ: बरेली में शुक्रवार की जुमे की नमाज के बाद 'आई लव मुहम्मद' विवाद से जुड़े तनाव ने तूल पकड़ लिया. सड़कों पर उमड़ी विशाल भीड़ को तितर-बितर करने के प्रयास में पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा, जिसमें लाठीचार्ज के दौरान कई लोग चोटिल हुए. अब इस घटना पर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के इशारे पर समाजवादी पार्टी की 14 सदस्यीय टीम शनिवार को बरेली का दौरा करने वाली थी, लेकिन इससे पहले ही लखनऊ में पार्टी नेताओं के आवासों पर सुरक्षाबल तैनात कर दिए गए हैं. विधानसभा में विपक्ष के नेता माता प्रसाद पांडेय ने खुलासा किया कि बरेली के प्रशासन ने उन्हें पत्र भेजा है, जिसमें चेतावनी दी गई है कि उनका वहां पहुंचना स्थिति को और बिगाड़ सकता है.
पांडेय ने पलटकर कहा कि हम तो शांति ही फैलाते हैं, लेकिन अधिकारी अपनी नाकामियों को ढंकने के चक्कर में हमें रोक रहे हैं. खासकर वहां हुई बर्बरता, गैरकानूनी हिरासतों और अन्य अनियमितताओं की पड़ताल न हो जाए, यही डर है. साथी सदस्यों से विचार-विमर्श के बाद अगला कदम तय किया जाएगा. अखिलेश यादव फिलहाल लंदन प्रवास पर हैं. पीजीआई थाने के प्रभारी ने स्पष्ट शब्दों में उन्हें सूचित किया है कि यात्रा संभव नहीं.
सूत्रों के अनुसार, डेलिगेशन के अन्य सदस्यों के ठिकानों पर भी पुलिस सक्रिय हो चुकी है. संभल से सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क को उनके घर में ही नजरबंद कर लिया गया है, जहां बाहर पहरेदारी बैठा दी गई. पार्टी का आरोप है कि अब तक 81 निर्दोषों को जेल की सलाखों के पीछे डाल दिया गया, चार विवाह स्थलों को जब्त कर लिया गया, जबकि कई घरों व व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर बुलडोजर की कार्रवाई हो चुकी. ऊपर से तीन व्यक्तियों के साथ आधा मुठभेड़ का सनसनीखेज मामला भी उजागर हुआ है.
मूल योजना के तहत यह टीम प्रभावित परिवारों की परेशानियां सुनने, फिर बरेली के डीआईजी व कमिश्नर से वार्ता कर न्याय की मांग करने वाली थी. अखिलेश के आदेश पर पांडेय ही इस दौरे का संयोजन करने वाले थे. उनके साथ सांसद हरेंद्र मलिक, इकरा हसन, जियाउर्रहमान बर्क, मोहिबुल्लाह तथा नीरज मौर्य जैसे पांच वर्तमान सांसद शामिल होने वाले थे. पूर्व सांसद वीरपाल सिंह यादव, प्रवीण सिंह एरन, जिला प्रमुख शिवचरण कश्यप, महानगर प्रमुख शमीम खां सुल्तानी, विधायक अताउर्रहमान, शहजिल इस्लाम अंसारी, पूर्व मंत्री भगवत शरण गंगवार और प्रदेश महासचिव शुभलेश यादव भी सूची में थे.