विजय वर्मा से ब्रेकअप की खबरों के बीच तमन्ना भाटिया ने बताया प्यार का मतलब

Global Bharat 08 Mar 2025 02:19: PM 2 Mins
विजय वर्मा से ब्रेकअप की खबरों के बीच तमन्ना भाटिया ने बताया प्यार का मतलब

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर विजय वर्मा (Vijay Verma) से ब्रेकअप खी खबरों की बीच मसहूर अभिनेत्री तमन्ना भाटिया (Tamanna Bhatia) ने प्यार का मतलब समझाया है, जिसकी अब सोशल मीडिया पर चर्चा हो रही है. बता दें कि कुछ दिनों से तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा (Tamannaah Bhatia-Vijay Verma breakup) को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चाएं चल रही है कि दोनों के बीच ब्रेकअप हो गया है. यह मामला उस समय और तूल पकड़ लिया जब विजय और तमन्ना ने अपने-अपने सोसल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम से एक दूसरे की तस्वीरों को हटा दिया.

इसी बीच तमन्ना प्यार को परिभाषति किया है. उन्होंने कहा कि प्यार अनकंडीशनल होता है. बता दें कि तमन्ना भाटिया हाल ही में एक पोडकास्ट का हिस्सा बनी थीं. इस दौरान उन्होंने LOVE को लेकर ढेर सारी बातें की. उन्होंने कहा कि लोगों के बीच प्यार और रिलेशनशिप को लेकर कंफ्यूजन हो जाते हैं. प्यार बिना शर्त का होता है, जबकि रिलेशनशिप में बहुत कुछ एकतरफा होता है और जिसपल प्यार में शर्त आ जाती है, तो वह प्यार नहीं रह जाता है. उन्होंने कहा कि प्यार भगवान के समान होता है.

तमन्ना भाटिया आगे कहती हैं... लोग भगवान से बहुत प्यार करते हैं और यह अनकंडीशनल होता है. आप पूरी समर्पण के साथ ऐसा करते हैं. और जिस समय आप किसी से उम्मीदें रखने लग जाते हैं और आप सोचने लगते हैं कि जो आप कहें वही हो. तो वहां कंडीशन आ जाता है और यह प्यार नहीं व्यापारिक लेनदेन के समान है. आप जिससे प्यार करते हैं उसे आप क्या-क्या देना चाहते हैं, उसपर आपका नियंत्रण नहीं होता है, जो एक अच्छी बात है. हालांकि उन्होंने विजय वर्मा से ब्रेकअप को लेकर कुछ नहीं कहा.

कौन हैं तमन्ना भाटिया

तमन्ना भाटिया एक प्रसिद्ध भारतीय अभिनेत्री हैं, जो मुख्य रूप से तमिल और तेलुगु फिल्मों में काम करती हैं. हालांकि हाल ही में उन्होंने कई हिंदी फिल्मों में भी किया है. उनका जन्म 21 दिसंबर 1989 को मुंबई, महाराष्ट्र में हुआ था. तमन्ना भाटिया ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत 2005 में तमिल फिल्म "चंद सा रोशन चेहरा" से की थी. हालांकि, उनकी पहली सफल फिल्म 2007 में तमिल फिल्म "व्यापारी" थी.

इसके बाद, तमन्ना भाटिया ने कई सफल फिल्मों में काम किया... जैसे कि आधावन (2009), पैया (2010), दिल्ली बेली (2011), राचा (2012), तड़ाखा (2013), बाहुबली: द बिगिनिंग (2015), बाहुबली 2: द कॉन्क्लूजन (2017), तमन्ना भाटिया को उनके अभिनय के लिए कई पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है. हाल ही में उन्होंने बंपर कमाई करने वाली फिल्म स्त्री-2 में भी काम किया था.

tamanna bhatia vijay verma bollywood news bollywood breakup

Description of the author

Recent News