पूरे बिहार में अधिकार जता रहे तेजस्वी को सभा में भीड़ जुटाने के लिए बुलानी पड़ी डांसर

Amanat Ansari 17 Sep 2025 07:15: PM 1 Mins
पूरे बिहार में अधिकार जता रहे तेजस्वी को सभा में भीड़ जुटाने के लिए बुलानी पड़ी डांसर

पटना: तेजस्वी यादव इन दिनों अपनी 'बिहार अधिकार यात्रा' के जरिए बिहार में जोर-शोर से सक्रिय हैं. इस यात्रा की शुरुआत जहानाबाद से हुई और इसका समापन 20 सितंबर को वैशाली में होगा. दूसरे दिन बख्तियारपुर में तेजस्वी के स्वागत में विधायक अनिरुद्ध यादव ने उन्हें सोने का मुकुट पहनाया. सभा में भारी भीड़ उमड़ी, जिसे आकर्षित करने के लिए भोजपुरी गायक प्रमोद प्रेमी यादव के गीतों और एक डांस ग्रुप के प्रदर्शन का आयोजन किया गया.

तेजस्वी की यह यात्रा पूरी तरह चुनावी रंग में रंगी हुई है. मंच से लेकर उनके कपड़े तक, सब कुछ राजद के हरे रंग में सजा था. यात्रा जहानाबाद से शुरू होकर बख्तियारपुर, बाढ़, मोकामा और बेगूसराय जैसे इलाकों से गुजर रही है. बख्तियारपुर में गाना-नाच का कार्यक्रम चर्चा का केंद्र बना.

तेजस्वी ने सभा में कहा कि जनता मौजूदा एनडीए सरकार से नाखुश है. उन्होंने बेरोजगारी, गुंडागर्दी और पत्रकारों पर हमलों जैसे मुद्दों को उठाया. साथ ही, उन्होंने अपनी व्यस्तता का जिक्र करते हुए कहा कि उन्हें परिवार के लिए समय निकालना भी मुश्किल हो रहा है.

अगले पांच दिनों में तेजस्वी 10 जिलों की 66 विधानसभा सीटों का दौरा करेंगे, जहां वे जनसभाओं को संबोधित करेंगे और कार्यकर्ताओं के साथ चुनावी रणनीति बनाएंगे. इस यात्रा में केवल राजद नेता ही शामिल हैं, जो पहले की महागठबंधन की 'वोटर अधिकार यात्रा' से अलग है. तेजस्वी इस बार 'वोट चोरी' के मुद्दे को भी जनता के बीच ले जा रहे हैं, जो पिछली यात्रा में छूट गया था.

tejasvi yadav bihar adhikar yatra woman dancer bihar election

Recent News