मिर्जापुर-3 में इन 13 गलतियों से गुस्सा हुए दर्शक, कालीन भइया मिर्जापुर छोड़कर भागेंगे!

Global Bharat 20 Jun 2024 06:44: PM 1 Mins
मिर्जापुर-3 में इन 13 गलतियों से गुस्सा हुए दर्शक, कालीन भइया मिर्जापुर छोड़कर भागेंगे!

मिर्जापुर 3 का ट्रेलर जैसे ही रिलीज हुआ लोग खुशी से गदगद हो उठे. लगा कि आज तो कुछ शानदार देखने को मिलेगा और लंबे वक्त बाद मिर्जापुर 3 वाली मुराद पूरी होगी, लेकिन जैसे ही लिंक पर क्लिक किया औऱ देखना शुरू किया सबसे बड़ी निराशा हाथ लगी.

एक के बाद एक डायरेक्टर की वो 13 गलतियां दर्शकों ने पकड़ ली, जिसकी उम्मीद किसी को नहीं थी. वो 13 गलतियां क्या-क्या थी, पहले वो सुन लीजिए, फिर बताते हैं ये वाला सीन मिर्जापुर में नहीं तो यूपी के किस शहर में शूट हुआ था. 

मिर्जापुर 3 की 13 गलतियां

पहली गलती- 2.37 मिनट के ट्रेलर में सिर्फ 8 सेकेंड के लिए पंकज त्रिपाठी दिखे, जिससे पंकज के फैंस नाराज हैं.
दूसरी गलती- अखंडानंद त्रिपाठी की आवाज सुनाई दी पर एक भी झलक नहीं दिखाई दी, जिस पर सवाल है.
तीसरी गलती- ट्रेलर से ही पता चला रहा है कि मिर्जापुर 4 आएगी, इससे दर्शकों का इंटरेस्ट कम हो सकता है.
चौथी गलती- पिछली सीरीज का रिवीजन नहीं करवाया, बहुत से लोग पुरानी चीजें भूल जाते हैं, जो ठीक नहीं है.
पांचवीं गलती- कई लोग कह रहे हैं कि नो मुन्ना भइया, नो मिर्जापुर, ट्रेंड कर रहा है, अमर हम हैं तुम नहीं.
छठी गलती- कई लोग कह रहे गुड्डू ने गोलू को भी लपेट दिया, गोलू गुप्ता गुड्ड की गर्लफ्रेंड की बहन है.
सातवीं गलती- मकबूल खान कहां है, ये सवाल ट्रेलर रिलीज होते ही पब्लिक पूछने लगी है.
आठवीं गलती- गुड्डू पंडित हथौड़ा लेकर उतरते हैं, जिसे लोग गदर-2 और KGF की कॉपी बता रहे हैं.
नौंवी गलती- मिर्जापुर 1 और मिर्जापुर 2 की तरह सस्पेंस कम रखा गया है.
दसवीं गलती- पंकज त्रिपाठी के मुंह से दर्शक गाली नहीं सुन पाए, क्योंकि पंकज ने खुद ही मना कर दिया था.
ग्याहरवीं गलती- नए राजा तो गुड्डू पंडित हो सकते हैं, पर रानी नई नहीं बनी है, रानी वही है, नई एंट्री जरूरी थी.
बारहवीं गलती- वॉयलेंस जरूरत से ज्यादा दिखाया है, ट्रेलर को उतना इंटरेस्टिंग नहीं बनाया जा सका. 
तेरहवीं गलती- 5 जुलाई को साउथ की रंगबाज सीरीज आ रही है, ऐसे में ये मिर्जापुर पर भारी पड़ सकती है. 

तो सवाल है कि क्या डायरेक्टर-प्रोड्यूसर ने मिलकर ये नहीं सोचा कि तीसरी सीरीज बना रहे हैं औऱ उसे और ज्यादा जिम्मेदारी से और शानदार तरीके से बनाएं. आपको ये ट्रेलर देखकर कैसा लगा, कमेंट करके जरूर बताएं. 

Recent News