क्या प्रवेश वर्मा ही बनेंगे दिल्ली के CM, जीत के बाद मोदी-शाह की बैठक में क्या हुआ था?

Abhishek Shandilya 09 Feb 2025 02:48: PM 3 Mins
क्या प्रवेश वर्मा ही बनेंगे दिल्ली के CM, जीत के बाद मोदी-शाह की बैठक में क्या हुआ था?
  • कभी चुनाव नहीं हारे, योगी जैसा स्टाइल, पार्टी को मां मानते हैं और गुरू को पिता, शाह को भाई.
  • नुपूर शर्मा का नाम भी चर्चा में आया, मनोज तिवारी के पास भी ताकत,अंतिम फ़ैसला PM मोदी का होगा

दिल्ली में CM पद की चर्चा ज़ोरों पर हैं, चर्चा में जो नंबर एक पर हैं वो महिला हैं, लेकिन उनकी दबंगई की चर्चा पार्टी और देश दोनों में होती है. नरेंद्र मोदी महिलाओं को बहुत ज्यादा सपोर्ट करते हैं, लेकिन अभी तक वो देश के किसी राज्य की सीएम एक महिला को नहीं बना पाए हैं, बिहार और राजस्थान में डिप्टी सीएम तक तो बनाया लेकिन महिला मुख्यमंत्री अब तक क्यों नहीं? अटल युग में बीजेपी ने महिला मुख्यमंत्री बनाकर एक नज़ीर पेश की थी...तब दिल्ली में प्रवेश वर्मा के पिता ही सीएम थे, महंगाई के कारण इस्तीफा हुआ तो दो महीने के लिए सुषमा स्वराज ही सीएम बनी थीं. तो क्या कुछ इसी तरह नरेंद्र मोदी भी नुपूर शर्मा या सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज को सीएम बना सकते हैं? अगर नहीं तो फिर दिल्ली का सीएम कौन होगा? हम कुछ ऐसी अंदर की बात बताते हैं जिसे सुन कर आप कहेंगे प्रवेश वर्मा ही दिल्ली के सीएम हैं, और उनके घर पर ऐसे ही NSG कमांडो नहीं पहुंच गए है.

प्रवेश वर्मा की सबसे ताकतवर चीज़ है पीएम मोदी का आशीर्वाद, पीएम की चॉयस लिस्ट में नंबर एक पर प्रवेश वर्मा हैं, नंबर दो पर मनोज तिवारी हैं....इसलिए ये कहा जा रहा है कि प्रवेश वर्मा के नाम पर ही मुहर लगेगी. दिल्ली में नरेंद्र मोदी ने जीत के बाद दावा किया है कि विकास का नया मॉडल दिखाएंगे? यानि यहां पर बुलडोज़र एक्शन की भारी तैयारी है. बुलडोज़र चलाने की ताकत रखने वाला नेता भी अगर कोई हैं तो वो प्रवेश वर्मां हैं. 8 महीने पहले ही उन्होंने इशारा किया था. पीएम उन्हें सीएम देखना चाहते हैं....लोकसभा में जब प्रवेश वर्मा का टिकट कटा तो उनसे मीडिया ने पूछा क्या आपको कोई जिम्मेदारी मिलने वाली है? तो उन्होंने कहा था कि ‘मुझे टिकट न दिए जाने के पीछे कोई कारण नहीं है. यह हमारी पार्टी है, जिसमें एक कार्यकर्ता सीएम बन सकता है और एक चाय बेचने वाला पीएम बन सकता है.’

प्रवेश वर्मा की ताकत क्या है?

  • 10 साल की उम्र से RSS की शाखा में जाते हैं, खाकी पैंट पहनकर संगठन की नब्ज पकड़ी थी.
  • केजरीवाल को नई दिल्ली सीट पर ऐसा घेरा कि वो अपनी चक्कर में बाकी सीटें भी हार गए .
  • हरियाणा, राजस्थान, पश्चिम UP, दिल्ली NCR, राजस्थान में जाटों से पीएम मोदी का वादा है.
  • दिल्ली में 10 सीटें पर जाटों का जादू हैं, सभी सीटें बीजेपी के खाते में लेकर आए प्रवेश वर्मा.

बीजेपी में जाटों को भुनाने की कोशिश सालों से चल रही हैं, जयंत चौधरी और उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ को भी सम्मान दिया, अब प्रवेश वर्मा जो खुद जाट हैं, वो सीएम बनेंगे. चुनाव से दो दिन पहले प्रवेश वर्मा ने जाटों को जुटाया था. और अमित शाह के साथ बैठक करवाई थी. उसमें शाह ने वादा किया था. आप मुझे दिल्ली जिता दीजिए, मैं आपको बड़ा इनाम दूंगा. अब वो बड़ा इनाम क्या दिल्ली की कुर्सी है? क्या बीजेपी प्रवेश वर्मा को सीएम बनाने जा रही है? क्योंकि बीजेपी में फैसला तुरंत नहीं होता है, जब तक पीएम मोदी हर तरफ आंकलन नहीं कर लेते हैं तब तक वो निर्यण नहीं लेते है.

हालांकि नरेंद्र मोदी के बारे में एक बात कही जाती है, जैसा आप सोचते हैं वैसा वो नहीं सोचते हैं...मध्य प्रदेश में मोहन यादव को मौका दिया, जबकि जीत का श्रेय शिवराज सिंह चौहान को गया था. शिवराज सिंह को हटाकर सीएम मोहन यादव को बना दिया. यूपी में केशव प्रसाद मौर्य सीएम की रेस में नंबर एक पर थे, फिर नाम आया मनोज सिन्हा का बाज़ी योगी ने मार ली थी. राजस्थान ही देख लीजिए....वहां पर भजन लाल शर्मा को सीएम बना दिया और वसुंधरा राजे देखती रह गई थी....यानि साफ है कि दिल्ली में होने को कुछ भी हो सकता है....लेकिन कई बार PM मोदी इशारा कर देते हैं कि कौन होगा सीएम? इशारा साफ है कि प्रवेश वर्मा की सरकार बनने जा रही है, उनके घर पर अचानक हलचल बढ़ गई है, फैसला हो चुका है, जाटों से बीजेपी दुश्मनी मोल नहीं लेना चाहेगी. प्रवेश वर्मा ने साल 2020 में जब CAA-NRC के आन्दोलन के दौरान एक बात कही थी...जिससे आप उनको समझ सकते हैं...

2020 में विधानसभा चुनाव के दौरान प्रवेश वर्मा ने शाहीन बाग में चल रहे एंटी CAA प्रोटेस्ट को एक घंटे में खत्म करने की बात कही थी. इसके अलावा उन्होंने एक खास समुदाय के लिए बयान दिया था कि ये घर में घुसकर बेटियों को उठा लाएंगे...साथ ही वो इस समुदाय को पूरी तरह से बहिष्कार करने की बात कर चुके हैं. अगर वो सीएम बन गाए तो फिर दिल्ली वो सबकुछ होगा जो यूपी में योगी राज़ में हो रहा है....

who will be new cm of delhi who will be next cm of delhi who will be the cm of delhi delhi cm

Recent News