हमें माफ कर दीजिए, हर लड़की को बहन समझूंगा....भाई के साथ जा रही बहन से तीन लड़को ने की थी अभद्रता, फिर हुआ कुछ ऐसा कि....

Global Bharat 19 Sep 2025 07:45: PM 1 Mins
हमें माफ कर दीजिए, हर लड़की को बहन समझूंगा....भाई के साथ जा रही बहन से तीन लड़को ने की थी अभद्रता, फिर हुआ कुछ ऐसा कि....

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में कोतवाली पुलिस ने गुरुवार रात सरेराह छेड़छाड़ करने वाले वालों पर कार्रवाई करते हुए तीन मनचलों को गिरफ्तार किया. इनपर आरोप है कि उन्होंने एक युवती से छेड़छाड़ की और उसका रास्ता भी रोकने की कोशिश की. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान की और रात में ही दबिश देकर उन्हें पकड़ लिया. पकड़े जाने के बाद आरोपी माफी मांगते हुए नजर आए.

जानकारी के मुताबिक पीड़ित युवती अपने भाई के साथ बिजोली से हापुड़ अपनी बड़ी बहन के घर जा रही थी. इसी दौरान रास्ते में बाइक सवार तीन युवक आए और युवती को रोककर अभद्र व्यवहार करने लगे. जब भाई ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने उनकी बाइक की चाबी तक छीन ली. इस घटना से घबराई युवती ने तत्काल 112 नंबर पर पुलिस को कॉल कर मदद मांगी, जिसके बाद तत्काल पुलिस मौके पर पहुंच गई. हालांकि, आरोपी पुलिस के आने से पहले फरार हो गए. 

सूचना मिलते ही हापुड़ पुलिस पूरी तरह से सक्रिय हो गई. सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने पर तीनों युवकों की पहचान की गई और देर रात भारी पुलिस बल के साथ छापेमारी कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस हिरासत में पूछताछ के दौरान युवकों ने अपनी हरकत स्वीकार की और माफी भी मांगी. 

कोतवाली प्रभारी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. वहीं, पीड़िता और उसके परिवार ने पुलिस की तत्परता पर संतोष जताते हुए धन्यवाद दिया? इस घटना के बाद पुलिस ने यह संदेश दिया है कि महिलाओं की सुरक्षा से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ तत्काल और सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Hapur News Hapur Breaking News Hapur Police Molesting News UP Police

Description of the author

Recent News