Khelo India Youth Games 2025: मशाल गौरव यात्रा का दरभंगा में हुआ भव्य स्वागत, देखें तस्वीरें...

Global Bharat 18 Apr 2025 09:49: PM 2 Mins
Khelo India Youth Games 2025: मशाल गौरव यात्रा का दरभंगा में हुआ भव्य स्वागत, देखें तस्वीरें...

दरभंगा: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 टॉर्च टूर कार्यक्रम के तहत मशाल गौरव यात्रा दरभंगा पहुंचते ही अपर समाहर्ता राकेश कुमार एवं परिमल जिला खेल पदाधिकारी के द्वारा संयुक्त रूप से जिलाधिकारी, दरभंगा राजीव रौशन को माशाल  देकर जिले में प्रचार प्रसार के लिए अनुमति ली. अनुमति के साथ-साथ जिलाधिकारी द्वारा पटना से आई टीम को जिला प्रशासन दरभंगा की ओर से स्वागत किया गया. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के द्वारा खेल और खिलाड़ियों को आगे बढ़ा रही है, खेल के क्षेत्र में खिलाड़ी यो को आगे लाने के लिए यह जागरूकता रथ घुमाया जा रहा है.

तत्पश्चात पोलो मैदान में सभी खिलाड़ियों के बीच मशाल गौरव यात्रा रथ से खेल की विस्तृत पृष्ठभूमि पर प्रदर्शन प्रस्तुत की गई. माशल लोगों को इस आयोजन को लेकर जागरूकता करने के लिए यह मशाल गौरव यात्रा निकाली गई है. बिहार में पहली बार खेल इंडिया यूथ गेम्स 2025 का आयोजन हो रहा है. युवाओं को प्रेरित करने के तथा खेल के क्षेत्र में उन्होंने मुख्य धारा में लाने हेतु जन जागरूकता अभियान फैलाई जा रही है. नेहरू स्टेडियम पोलो मैदान में  500 से अधिक विभिन्न खेल के खिलाड़ियों एवं खेल संघ के पदाधिकारी ने एक स्वर से  खेल के रंग बिहार के संग नारे को गूंज मन किया, साथ ही साथ भव्य स्वागत किया वही बच्चों ने अपने जीवन में खेल को शामिल करने का शपथ लिया.

इस अवसर पर जिला खेल पदाधिकारी ने बताया कि खेलो इंडिया मसाला गौरव यात्रा प्रचार रथ नगर परिषद क्षेत्र के विभिन्न स्थान पर भ्रमण करते हुए जन जागरूकता का संदेश देगी, कल सुबह सहरसा के लिए रवाना होगी. दरभंगा खेल अधिकारी परिमल ने बताया की बिहार में पहली बार खेलो इंडिया यूथ गेम की मेजबानी हो रही है जो बिहार के लिए गौरव की बात है.

इस आयोजन को सफल बनाने के लिए सरकार  हर संभव प्रयास कर रही है इसी संदर्भ में मसाला गौरव यात्रा का आयोजन किया जा रहा है पूरे बिहार में एलईडी स्क्रीन और जागरूकता के लिए ऑडियो वीडियो प्रचार प्रसार के संसाधन से युक्त खेलो इंडिया वास्तविक मशाल प्रतिक के साथ बिहार के सभी जिलों में जाएगी यह यात्रा 15 अप्रैल से 2 मई तक निरंतर जारी रहेगी और 2 मई की शाम तक पटना लौट जाएगी 4 मई को पाटलिपुत्र खेल परिषद में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 का उद्घाटन माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मशाल को दीप प्रज्वलित करेंगे.

आज के मार्शल गौरव यात्रा को सफल बनाने हेतु दरभंगा जिला अंतर्गत सचिव जिला कबड्डी संघ अकालाकुर रहमान दरभंगा जिला कबड्डी संघ के संयुक्त सचिव, अमित कुमार चौधरी जिला खो-खो संघ दरभंगा सचिव रमाशंकर चौधरी, वालीबाल संघ के सचिव बृजेश कुमार सिंह, वूशु संग सचिव संजीव कुमार दरभंगा जिला एथलेटिक संघ के सचिव यशपाल कुमार, एवं  जिला खेल कार्यालय दरभंगा के कर्मी संजीव कुमार बलदेव कुमार राकेश कुमार सिंह तथा वरीय खिलाड़ी सत्यम कुमार केशव कुमार सितारे हसन शोएब खान आदि भाग लिया.

Torch Gaurav Yatra Darbhanga Bihar Sports Inspiration

Description of the author

Recent News