नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले से एक ऐसी वारदात सामने आई है, जो दोस्ती के बंधन को कलंकित करने वाली है. महेवाघाट थाने के दायरे में तीन युवकों की शराब पार्टियां के दौरान दो ने तीसरे के साथ क्रूरता की सारी सीमाएं तोड़ दीं. पीड़ित को उसके संवेदनशील हिस्सों पर भारी चोटें लगीं, जिसके बाद उसे तुरंत अस्पताल में दाखिल करना पड़ा.
पुलिस ने शिकायत पर केस दर्ज कर दोनों हमलावरों को हिरासत में ले लिया है. बताया जा रहा है कि अजरौली गांव के रहने वाले चेतराम के 20 वर्षीय सूरज गुप्ता की यारी स्थानीय किलविस यादव और कल्लू सिंह से थी. तीनों ने एक साथ बैठकर नशा किया. लेकिन पीड़ित पक्ष का दावा है कि किलविस व कल्लू ने सूरज को जबरदस्ती शराब पिलाई और फिर उसके साथ अमानवीय कृत्य को अंजाम दिया.
नतीजा यह हुआ कि युवक के निजी अंग बुरी तरह जख्मी हो गए. परिवार वाले घायल सूरज को फौरन अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत को स्थिर करने में जुटे हैं. सूचना मिलते है पुलिस हरकत में आ गई और एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी. एसपी राजेश कुमार ने दोनों फरारों पर 10-10 हजार रुपए का इनाम रखा और तत्काल पकड़ने के आदेश जारी किए. जिसके बाद धाता मोड़ इलाके से दोनों दबोच लिया गया.
आधिकारिक बयान के अनुसार, दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. एसपी राजेश कुमार ने सख्त टिप्पणी करते हुए कहा है कि यह बेहद शर्मनाक जुर्म है, और पीड़ित को पूर्ण न्याय सुनिश्चित किया जाएगा. इस घटना ने पूरे गांव को हिलाकर रख दिया है, जहां लोग अवाक हैं कि इतनी गहरी दोस्ती भी इस कदर धोखे का शिकार कैसे हो गई.