नई दिल्ली: बिहार की राजनीति में हलचल मचाने वाली खबर सामने आई है. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि आरजेडी के दो विधायकों ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. सूत्रों ने दावा किया है कि दोनों विधायक अब जनता दल (यू) में शामिल हो सकते हैं. नवादा से विधायक विभा देवी और राजौली से विधायक प्रकाश वीर ने रविवार को विधानसभा अध्यक्ष को अपना इस्तीफा सौंपा. उधर सीटों के बंटवारे को लेकर एनडीएल दल की बड़ी बैठक चल रही है.
विभा देवी तीन बार विधायक रह चुके राजवल्लभ यादव की पत्नी हैं. इसलिए इनका पार्टी को छोड़कर जाना आरजेडी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. वहीं प्रकाश ने 2020 में आरजेडी के टिकट पर जीत दर्ज की थी. इस बार टिकट कटने की खबरों ने इन्हें पार्टी से नाता तोड़ने पर मजबूर कर दिया. कुछ महीनों से दोनों नेता एनडीए के नजदीक आने लगे थे. हाल ही में एक वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें कार्यकर्ताओं ने प्रकाश वीर का टिकट काटने की मांग की थी.