gazipur news : दो बच्चों की मां के ऊपर चढ़ा इश्क का बुखार, हैंडसम लड़का देख हुई फिदा, फिर हुआ ऐसा कांड, जानकर उड़ जाएंगे होश

Global Bharat 06 Sep 2025 09:12: PM 1 Mins
gazipur news : दो बच्चों की मां के ऊपर चढ़ा इश्क का बुखार, हैंडसम लड़का देख हुई फिदा, फिर हुआ ऐसा कांड, जानकर उड़ जाएंगे होश

गाजीपुर : कहते हैं इश्क करने की कोई उम्र नहीं होती है. इश्क एक ऐसा बुखार है जो कभी भी किसी के ऊपर चढ़ जाता है. यूपी के गाजीपुर जिले से अजब इश्क की गजब कहानी सामने आई है. दो बच्चों की मां गांव के रहने वाले प्रेमी के साथ फरार हो गई. 15 दिनों तक रंगरलियां मनाने के बाद दोनों ने मंदिर में जाकर शादी कर लिया. मंदिर में शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पत्नी का कहना है कि अब वह पति के साथ नहीं बल्कि अपने प्रेमी के साथ आगे का जीवन बिताना चाह रही है. 

गाजीपुर जिले के संदल गांव निवासी अशोक बिंद की शादी रेखा बिंद के साथ हुई थी. शादी के बाद दोनों को एक बेटा और एक बेटी हुई. अशोक मजदूरी करके अपने परिवार का भरण-पोषण करता था. इसी बीच घर पर रहने वाली रेखा की नजदीकियां गांव के हट्टे-कट्टे लड़के सागर बिंद से हो गई. दोनों के बीच में बातचीत हुई और रिश्ता प्रेम में बदल गया. पति को जब इश्क की जानकारी हुई तो कई बार समझाया. बावजूद भी जीने और मरने की कसमें खाने वाली पत्नी 25 अगस्त को अपने प्रेमी के साथ घर से नौ दो ग्यारह हो गई. 

15 दिनों बाद महिला और प्रेमी

पत्नी के गायब होने के की शिकायत पति ने एक सितंबर को एसपी से की. पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू किया. करीब 15 दिनों के बाद गायब महिला को उसके प्रेमी युवक के साथ पुलिस ने ढूंढ निकाला. जब महिला को पति के सामने लाया गया तो वह अपने पति के साथ नहीं बल्कि प्रेमी के साथ रहने की बात कहने लगी. पत्नी के जवाब को सुनकर पति अशोक ने जबरदस्ती साथ ना रहने का फैसला किया. नीला ड्रम के ख़ौफ से पति ने प्रेमी के साथ रहने पर सहमति दे दी. 

दोनों को हो गई शादी

पत्नी की जिद के आगे मजबूर पति ने गांव में ही स्थित मंदिर से दोनों की शादी करा दी और बच्चों को अपने पास रखकर पत्नी को प्रेमी के साथ विदा कर दिया. घटना के बाद दोनों ने लिखित सहमति पुलिस के सामने दी है, जिसके बाद बच्चों की जिम्मेदारी पति को मिल गई. रेखा अपने प्रेमी पति के साथ आगे का जीवन गुजारने के लिए साथ चली गई. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.

गाजीपुर न्यूज़ gazipur News इश्क की कहानी नीला ड्रम प्रेमी प्रेमिका girlfriend-boyfriend

Description of the author

Recent News