दिल्ली पुलिस की हथकड़ी देखकर रोया विभव कुमार, और फिर...पढ़ें गिरफ्तारी की पूरी कहानी

Global Bharat 18 May 2024 02:03: PM 2 Mins
दिल्ली पुलिस की हथकड़ी देखकर रोया विभव कुमार, और फिर...पढ़ें गिरफ्तारी की पूरी कहानी

केजरीवाल की ताकत काम ना आई, CM की कुर्सी की धौंस निकल कर बाहर आई. स्वाति केस में जब केजरीवाल के घर विभव कुमार को गिरफ्तार करने दिल्ली पुलिस पहुंची तो वहां भी विभव कुमार का ड्रामा शुरू हो गया. केजरीवाल का पूरा परिवार दिल्ली पुलिस के सामने खड़ी हो गई, लेकिन कहते हैं पुलिस जब जाती है तो लेकर ही आती है. विभव कुमार को बचाने की कोशिश शुरू हुई, दिल्ली पुलिस कभी इस रूम में तो कभी उस रूम में खोजती रही, लेकिन सूत्र कहते हैं कि विभव कुमार केजरीवाल के उस 20 करोड़ वाले पर्दे के पीछे छिपा था, जिसपर किसी की नज़र नहीं जाने वाली थी..

कहते हैं कि एक महिला कॉन्सटेबल ने उसके जूते देखे और वहां से उसको खींच कर बाहर निकाला. कभी पुलिस को आदेश देने वाला दिल्ली सीएम का PA आज पुलिस के आदेश देखकर डर गया, जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

दिल्ली पुलिस PA विभव कुमार को गिरफ्तार कर सिविल लाइन थाने लाती है. वहां विभव कुमार अपना चेहरा छिपाता है. अब सवाल उठता है कि क्या विभव कुमार को ये समझ में आ चुका है कि सर जी अपनी पत्नी को बचाने के लिए उसे पुलिस के सामने गलत साबित करवा देंगे. पुलिस के सामने पहुंचते ही विभव कुमार की हेकड़ी निकल गई! स्वाति केस में जिस विभव को दिल्ली पुलिस ने उठाया है, वो कोई नेक इंसान नहीं है इसकी कुंडली जब पुलिस ने खंगाली तो पता चला सर जी जो PA नियुक्त किया था वो एक अपराधी है.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार साल 2007 में केजरीवाल के करीबी विभव कुमार नोएडा में अपने साथियों के साथ मिलकर एक मारपीट में शामिल होता है. नोएडा विकास प्राधिकारण के महेश पाल नामक व्यक्ति ने विभव कुमार पर आरोप लगाए थे कि उसने तीन लोगों के साथ मिलकर वही काम किया था जो उसने स्वाति के साथ किया था. जैसे स्वाति के साथ उसने अब किया ठीक वैसा ही एक केस साल 2007 में दर्ज हो चुका है!

इस घटना की जब फाइल खुली थी तब तात्कालीन उपराज्यपाल ने एक्शन लेते हुए CM केजरीवाल के निजी सचिव पद से हटा दिया था. दिल्ली के शराब घोटाले से लेकर जलबोर्ड घोटाले तक विभव कुमार का नाम आता रहता था. दिल्ली पुलिस के पास जो सबूत नहीं थे वो सब अब हाथ लगने वाले हैं, ED के अधिकारी भी दिल्ली पुलिस के साथ संपर्क में है.

केजरीवाल का चेहरा काला पड़ने वाला है, बीमारी का नाटक करके वो अस्पताल में भर्ती हो सकते हैं, लेकिन अब वो जज भी एक्शन की तैयारी कर रहे हैं जिन्होंने केजरीवाल को जमानत दी थी. पुलिस ने पहले शुक्रवार को जाकर सीन रिक्रिएट किया, फिर पड़ताल की, फिर गिरफ्तारी का पेपर लेकर CM आवास पहुंची. जिस वक्त पुलिस पहुंची उस वक्त केजरीवाल घर पर लंच कर रहे थे.

पहले तो सुरक्षाकर्मियों ने दिल्ली पुलिस को रोका लेकिन जब आदेश दिखाया तो हेकड़ी निकल गई. दिल्ली पुलिस के अधिकारी क्या पहले से ही तैयारी करके गए थे कि कुछ भी हो जाए, हम केजरीवाल के PA को उठाकर लाएंगे? दिल्ली पुलिस ने स्वाति से पूछा क्या आपके साथ कुछ हुआ है, स्वाति ने कहा हां बहुत गलत हुआ, फिर पुलिस मजिस्ट्रेट के सामने लेकर गए वहां बयान दर्ज हुआ.

Recent News