नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के जालौन जिले के नदीगांव थाना अंतर्गत लोई गांव में प्रेम के चक्कर में एक युवक के साथ अमानवीय बर्ताव की घटना ने इलाके भर में हड़कंप मचा दिया. प्रेमी युवक जब अपनी प्रियतमा से मिलने गांव पहुंचा, तो नाराज परिवार वालों और स्थानीय लोगों ने उसे लाठियों व डंडों से बुरी तरह से पीट दिया. इतना ही नहीं, उसे ट्रैक्टर के ट्रॉली से रस्सी से बांधकर सड़क पर घसीटा गया और तरह-तरह की यातनाएं दी गईं.
इस क्रूर घटना का मोबाइल पर बना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिससे प्रेमिका इतनी विचलित हो गई कि अगले ही दिन उसने घर में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली. पुलिस ने पहले ही युवक के विरुद्ध परिवार की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया था, लेकिन अब पूरे प्रकरण की गहराई से तफ्तीश चल रही है. बात रविवार की है, जब युवक बलवान अपनी प्रेमिका से मिलने के इरादे से लोई गांव आया.
दोनों के बीच काफी समय से प्रेम प्रसंग था, मगर लड़की के घरवालों को यह बात पता चल गई. युवती की मां समेत कुछ उग्र ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया और बेरहमी से मारना शुरू कर दिया. मारपीट के दौरान युवक को ट्रॉली से बांध दिया गया और गांव भर में उसे घुमाते हुए घसीटा गया, जबकि लाठियों की बरसात जारी रही. इस दौरान लड़की ने अपने प्रेमी को बचाने की कोशिश की, लेकिन परिवार ने उसकी बात अनसुनी कर दी.
वीडियो के वायरल होते ही नदीगांव पुलिस हरकत में आ गई. घटना के बाद ही लड़की के परिवार की रिपोर्ट पर बलवान के खिलाफ प्रेम संबंध व घर में घुसने के इल्जाम में मुकदमा दर्ज हो चुका था. युवक को पकड़ने की कार्रवाई भी तेज हो गई थी, लेकिन इसी बीच बुधवार को प्रेमिका ने गहरे सदमे में घर पर ही सुसाइड कर लिया. लड़की की मौत की खबर सुनकर उसके घर में मातम छा गया.
जानकारी मिलते ही सीओ परमेश्वर प्रसाद घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने थाना इंचार्ज के साथ मिलकर तुरंत जांच शुरू कराई. फॉरेंसिक विशेषज्ञों की टीम को बुलाया गया, जो मौके से साक्ष्य संग्रह कर रही है. शव का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है. सीओ ने कहा कि शुरुआती जांच में यह प्रेम प्रसंग से जुड़ा मामला लग रहा है, गहन जांच जारी है. जो भी सच्चाई सामने आएगी, उसके हिसाब से कड़ी कानूनी कार्रवाई होगी.