नई दिल्ली: बिहार के बांका जिले के धोरैया प्रखंड के बटासर गांव में मतदाता सूची में गड़बड़ी का मामला सामने आया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यहां पांच जीवित लोगों को मतदाता सूची में मृत घोषित कर दिया गया है. इससे परेशान लोगों ने प्रखंड कार्यालय पहुंचकर बीडीओ से शिकायत की और नाम ठीक कराने की मांग की.
पांचों लोगों के साथ प्रखंड कार्यालय पहुंचे सामाजिक कार्यकर्ता इंद्रदेव मंडल ने कहा कि जीवित होने के बावजूद बटासर के बूथ संख्या 216 की प्रकाशित सूची में उनके नाम के आगे 'मृत' लिख दिया गया है. ग्रामीणों ने आशंका जताई कि इस त्रुटि के कारण वे 2025 के विधानसभा चुनाव में वोट डालने से वंचित हो सकते हैं.
शिकायत मिलने के बाद बीडीओ अरविंद कुमार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए संबंधित बीएलओ को इनके नामों को पुनः मतदाता सूची में जोड़ने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया कि किसी भी वैध मतदाता को मतदान से वंचित नहीं होने दिया जाएगा.
बता दें कि बिहार में विपक्षी दल लगातार नई मतदाता सूची को लेकर सवाल उठा रहे हैं, और यह मामला उनकी बातों को और मजबूत कर रहा है.