यहां देखें बिहार के 165 पर्यटक स्थालों की पूरी जानकारी... विभागीय मंत्री राजू कुमार सिंह ने किया वेबसाइट का शुभारंभ

Global Bharat 25 Jun 2025 08:51: AM 1 Mins
यहां देखें बिहार के 165 पर्यटक स्थालों की पूरी जानकारी... विभागीय मंत्री राजू कुमार सिंह ने किया वेबसाइट का शुभारंभ

पटना: बिहार के 165 प्रमुख पर्यटन स्थलों की जानकारी अब बस एक क्लिक पर मिलेगी. पर्यटन मंत्री राजू कुमार सिंह ने मंगलवार को मुख्य सचिवालय स्थित पर्यटन निदेशालय सभागार में नई विशेषताओं से परिपूर्ण वेबसाइट www.tourism.bihar.gov.in का शुभारंभ किया. नए सिरे से तैयार इस वेबसाइट पर पर्यटकों, पर्यटन क्षेत्र के शोधकर्ताओं और पर्यटन विभाग की योजनाओं की सभी जानकरी हिंदी और अंग्रेजी भाषा में मिलेगी.

पर्यटन विभाग का मोबाइल एप भी जल्द

कार्यक्रम में पर्यटन मंत्री ने कहा कि पर्यटक वेबसाइट से पर्यटन स्थल और मानचित्र को नहीं बल्कि जियोविजर डाउनलोड कर इसके जरिए पूरे स्थल जायजा सीधे तौर पर ले सकते हैं. इससे लोगों को पर्यटक स्थल तक पहुंचने में सहूलियत होगी. वेबसाइट पर विभाग से संचालित नीतियों, योजनाओं और कार्यक्रमों की भी जानकारी मिलेगी. उन्होंने आगे बताया कि आने वाले दिनों में बिहार पर्यटन नीति के आवेदन के फॉर्म्स, मुख्यमंत्री होमस्टे बेड टू ब्रेकफास्ट प्रोत्साहन योजना, होटल एवं टूर ऑपरेटर के मान्यता से संबंधित आवेदन भी ऑनलाइन उपलब्ध कराए जाएंगे. इसके साथ ही पर्यटन विभाग का मोबाइल ऐप भी बन रहा  है. वहीँ पर्यटन सचिव लोकेश कुमार सिंह ने कहा कि विभाग वेबसाईट पर लोग भी अपना सुझाव दे सकते हैं.

वेबसाइट पर महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों की जानकारी मिलेगी

पर्यटन विभाग की वेबसाइट पर प्रमुख पर्यटन सर्किट जैसे बुद्ध सर्किट, जैन सर्किट, सिख सर्किट, रामायण सर्किट, इको सर्किट, सूफी सर्किट और गांधी सर्किट से संबंधित स्थलों की विस्तृत जानकारी दी गई है. प्रत्येक सर्किट के अंतर्गत आने वाले स्थलों के इतिहास, धार्मिक महत्ता और वहां उपलब्ध पर्यटक सुविधाओं का विवरण भी उपलब्ध है. इसके साथ ही पर्यटन विभाग से आयोजित सभी वार्षिक कार्यक्रमों को इस वेबसाइट पर दर्शाया गया है, जिससे पर्यटक इन आयोजनों की पूर्व जानकारी लेकर अपनी यात्रा की योजना बना सके. इसके साथ ही वेबसाइट पर मान्यता प्राप्त पर्यटन गाइडों, टूर ऑपरेटर्स और होटलों की सूची भी है.

bihar news nitish kumar bihar tourism bihar tourist places

Description of the author

Recent News