केंद्रीय बजट में बिहार को ऐसा क्या मिला कि नीतीश और सम्राट गदगद हो गए?

Global Bharat 01 Feb 2025 04:14: PM 3 Mins
केंद्रीय बजट में बिहार को ऐसा क्या मिला कि नीतीश और सम्राट गदगद हो गए?

पटना: केंद्रीय वित्त मंत्री ने शनिवार को लोकसभा में 2025-2026 का आम बजट पेश किया. इस दौरान उन्होंने बिहार के लिए कई योजनाओं की घोषणा की. केंद्रीय वित्त मंत्री सीतारमण बजट पेश करने के जैसे ही लोकसभा पहुंचीं और लोगों ने उन्हें मधुबनी पेंटिंग उकेरी साड़ी पहने दिखा, तभी लोगों की उम्मीद बढ़ गई कि बिहार को बहुत कुछ मिलेगा. केंद्र सरकार ने भी लोगों को नाराज नहीं किया और कई तोहफे दे दिए.

  • बिहार के लिए मखाना बोर्ड बनाने की घोषणा
  • राज्य में नए ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट बनाए जाएंगे.
  • पटना आईआईटी और पटना एयरपोर्ट का विस्तार किया जाएगा
  • पश्चिमी कोशी नहर ईआरएम परियोजना के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करने की भी घोषणा
  • एयरपोर्ट सेवाओं में विस्तार करने की घोषणा की गई

मखाना उद्योग को बढ़ावा

केंद्रीय वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा कि मखाना के उत्पादन, विपणन और प्रसंस्करण को बढ़ावा देने के लिए बिहार में मखाना बोर्ड स्थापित किया जाएगा. माना जा रहा है कि यह घोषणा बिहार के किसानों के लिए फायदेमंद साबित होगी और मखाना बोर्ड के गठन होने से किसानों को और भी लाभ हो सकते हैं. बिहार में फिलहाल लगभग 35 हजार हेक्टेयर में मखाने की खेती होती है. 25 हजार किसान इससे जुड़े हुए हैं. देश में सबसे अधिक मखाना उत्पादन करने वाला राज्य बिहार है.

बाढ़ पर लगाम लगाने की कोशिश

लगातार बाढ़ की विभीषिका झेलते रहने वाले बिहार के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पश्चिमी कोशी नहर ईआरएम परियोजना के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करने की भी घोषणा की, जिससे बिहार के मिथिलांचल क्षेत्र में 50,000 हेक्टेयर से अधिक भूमि पर खेती करने वाले बड़ी संख्या में किसानों को लाभ मिलेगा. वित्त मंत्री सीतारमण ने बिहार में एयरपोर्ट सेवाओं में विस्तार करने की घोषणा की है. उड़ान स्कीम के तहत देश के 120 नए स्थानों को एयरसेवा से जोड़ा जाएगा. उन्होंने बजट में पटना एयरपोर्ट की क्षमता में व्यापक विस्तार करने की घोषणा की तथा बिहटा में ब्राउनफील्ड एयरपोर्ट बनाए जाने का भी ऐलान किया.

युवाओं-छात्रों पर विशेष ध्यान

केंद्रीय वित्त मंत्री सीतारमण ने पटना स्थित आईआईटी का विस्तार करने का ऐलान किया. केंद्र सरकार के फैसले से बिहार के युवाओं को काफी सुविधा होगी. वहीं केंद्र सरकार ने बिहार में राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी, उद्यमिता एवं प्रबंधन संस्थान की स्थापना का फैसला लिया है. केंद्रीय वित्त मंत्री ने कहा कि 2014 के बाद खोले 5 आईआईटी में अतिरिक्त इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास किया जाएगा. इससे 6500 और छात्रों को शिक्षा मिलेगी. हॉस्टल और अन्य इन्फ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाया जाएगा. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को बजट 2025 पेश किया. बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं. इसे लेकर पहले से ही आशा थी कि बिहार के लिए केंद्र सरकार बड़े तोहफे देगी.

केंद्रीय आम बजट बिहार के लिए ऐतिहासिक: सम्राट चौधरी

पटना, 1 फरवरी (आईएएनएस). बिहार के दोनों उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा ने 2025-26 के केंद्रीय आम बजट को ऐतिहासिक बताया है. सम्राट चौधरी ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश बजट को बिहार के लिए ऐतिहासिक बजट करार दिया. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि यह बिहार के समेकित विकास वाला और ऐतिहासिक बजट है. यह बजट बिहार के लिए विशेष लाभ पहुंचाने वाला है. 

नीतीश कुमार ने की जमकर तारीफ

इसी बीच बजट की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जमकर तारीफ की है. सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि यह बजट सकारात्मक एवं स्वागत योग्य है. उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार का यह बजट प्रगतिशील एवं भविष्योन्मुखी है. सीएम ने आगे कहा कि इस बजट के माध्यम से केन्द्र सरकार द्वारा देश के विकास की गति को और बढ़ाने के लिये कई कदम उठाए गए हैं. साथ ही बिहार के लिए जो घोषणायें की गई है, उनसे बिहार के विकास को और ज्यादा गति मिलेगा. मखाना के उत्पादन, प्रसंस्करण, मूल्य संवर्धन और विपणन में सुधार के लिए राज्य में एक मखाना बोर्ड की स्थापना से मखाना किसान भी लाभान्वित होंगे.

union budget 2025 bihar union budget nitish kumar union budget samrat choudhary union budget

Description of the author

Recent News