बहराइच में छठे भेड़िए के साथ क्या हुआ, डीएफओ ने दी राहत देने वाली जानकारी

Amanat Ansari 06 Oct 2024 02:26: PM 1 Mins
बहराइच में छठे भेड़िए के साथ क्या हुआ, डीएफओ ने दी राहत देने वाली जानकारी

उत्तर प्रदेश के बहराइच वासियों के लिए राहत देने वाली खबर सामने आई है. दावा किया किया जा रहा है कि क्षेत्र में दहशत फैलान वाले छठे भेड़िए को ग्रमीणों ने मार गिराया है. मीडिया रिपोर्ट से जानकारी मिली है कि जिले के महसी क्षेत्र के तीन दर्जन गांवों में पिछले कई महीनों से आतंक का पर्याय बना आदमखोर भेड़िए के दहशत का अंत कर दिया गया है. दावा किया जा रहा है कि भेड़ियों के झुंड का सरदार, अल्फा भेड़िए को ग्रामीणों ने मौत के घाट उता दिया है.

जानकारी मिली है कि आदमखोर भेड़िया एक मासूम बच्चे को शिकार बनाने के लिए गांव में घुस आया था, लेकिन उस पर गांववालों की नजर पड़ गई. देखते-देखते ही देखते ग्रामीणों उसपर हमला बोल दिया और उसे मौत के घाट उतार दिया है. ग्रामीणों ने जानकारी दी है कि उस समय तक उक्त भेड़िए ने एक बकरी के बच्चे को अपना शिकार बना लिया था. वहीं वन विभाग की टीम की ओर से जानकारी मिली है कि पिछले 24 दिनों से विभाग की टीम छठे भेड़िये की तलाश कर रही थी, लेकिन भेड़िया पकड़ में नहीं आ रहा था. वन विभाग ने बताया है कि उक्त भेड़िए ने कई लोगों को अपना शिकार बना चुका था.

उन्होंने दावा कि इसी भेड़िए के हमले में करीब 50 लोग घायल हो चुके थे. भेड़िए ने कई मासूम बच्चों को भी अपना शिकार बनाया था. स्थानीय डीएफओ अजीत सिंह ने मीडिया को जानकारी दी है कि रात करीब 8 बजे सूचना मिली कि उक्त भेड़िए को मार गिराया गया है.

डीएफओ ने कहा कि भेड़िए बकरी के बच्चे को ले जा रहा था. वहीं जब वन विभाग की टीम वहां पहुंची तो घटना स्थल पर बकरी और भेड़िया दोनों मृत अवस्था में पड़े थे. इस भेड़िए के मारे जाने के बाद स्थानीय लोग और वन विभाग की टीम ने राहत की सांस ली है. दावा किया जा रहा है कि यह भेड़िया 6 भेड़ियों के समूह का हिस्सा था, वहीं 5 भेड़ियों को पहले ही पकड़ा जा चुका है. डीएफओ ने कहा है कि वन विभाग अभी भी पूरे मामले की जांच कर रही है जिसके बाद अज्ञात पर एफआईआर दर्ज की जाएगी.

Bahraich News Bahraich Wolf Terror of Bahraich Wolves UP

Recent News