सारण: बिहार के सारण जिले से एक दिल दहलादेने वाली घटना सामने आई है, जहां दहेज के नाम पर एक और बेटी की जान ले ली गई है. ये पूरा मामला सारण जिले के पानापुर थानाक्षेत्र का है, जहां मोरिया बिचला टोला गांव के रणधीर की शादी श्वेता उर्फ मुन्नी से हुई थी. मुन्नी के पिता ने शिकायत दर्ज कराई है कि उनकी बेटी की शादी के बाद से ही ससुराल वालों ने दहेज की मांग करना शुरू कर दिया था. वो लोग दहेज में एक बुलेट मोटरसाइकिल और एक लाख रुपये की मांग कर रहे थे, लेकिन दहेज ना देने की वजह से इन लोगों ने मेरी बेटी की जान लेली.
‘ससुराल वालों ने की श्वेता की हत्या’
अगर आरोपों को सच माना जाए तो दहेज की मांग पूरी ना होने पर ससुराल वालो ने श्वेता की हत्या कर दी, यही जानकारी मृतक श्वेता के मायके वालों ने पुलिस की दी है. तो वहीं मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल के लिए भेज दिया है. जबकि तत्काल एक्शन लेते हुए मृतका के पति और ननद को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि पुलिस का कहना है कि मामले में अभी जांच की जा रही है. असली सच जांच पूरी होने के बाद सामने आएगा.